Samachar Nama
×

Udaipur उदयपुर में दो दिन में 97 कोरोना पॉजिटिव सामने आए
 

Udaipur उदयपुर में दो दिन में 97 कोरोना पॉजिटिव सामने आए

राजस्थान न्यूज डेस्क, उदयपुर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पांच दिनों के भीतर उदयपुर में रोजाना कोरोना के मामले बढ़कर 3 गुना हो गए हैं। उदयपुर में पिछले 24 घंटे में 45 नए मामले सामने आए। वहीं, शुक्रवार को यह आंकड़ा 52 पर पहुंच गया था. फरवरी माह के बाद उदयपुर में यह कोरोना का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, चिंता की बात यह है कि उदयपुर का संक्रमण दर भी 6 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। WHO के मुताबिक अगर महामारी की दर 5 फीसदी से ज्यादा हो जाती है तो महामारी को बेकाबू माना जाता है.

शुक्रवार को चिकित्सा विभाग ने 863 सैंपल की जांच की। इनमें से 52 सैंपल पॉजिटिव आए हैं। शनिवार को 789 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 45 पॉजिटिव आए। सकारात्मकता दर बढ़कर 6.02 प्रतिशत हो गई थी। वहीं लगातार पॉजिटिव आने से एक्टिव मरीज भी 150 के पार पहुंच गए हैं। अगस्त माह में उदयपुर में छह दिन में 197 कोविड पॉजिटिव आए हैं। जबकि पूरे जुलाई माह में 319 पॉजिटिव आए। वहीं जून में 145, मई में 36, अप्रैल में 15 पॉजिटिव आए थे।

उदयपुर न्यूज डेस्क!!!
 

Share this story