Samachar Nama
×

Siwan  उत्तराखंड में सड़क हादसा सीवान के युवक की मौत

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

बिहार न्यूज़ डेस्क  थाना क्षेत्र बघौनी पोखरा टोला निवासी मनोज कुमार यादव की उत्तराखंड के लक्सर नामक जगह पर सड़क हादसे में मौत हो गई.

घटना  की देर शाम की बताई जा रही है, जब मनोज कुमार यादव अपने कार्य को खत्म करके बाइक से घर वापस आ रहे थे, तभी ये घटना घटी. घर के जवान बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया और परिवार के लोग रोने - पीटने लगे. मृतक के पिता राम किशोर यादव पेशे से चालक हैं व एक निजी स्कूल की गाड़ी चलाते हैं. उन्होंने बताया कि उनके दो पुत्र हैं - जिनमे बड़ा पुत्र अशोक कुमार यादव हैं व दूसरे पुत्र मनोज कुमार यादव हैं, जो 2009 से उत्तराखंड के लक्सर में एक टायर कंपनी में पिछले पंद्रह सालों से काम करते थे. पूरे परिवार के साथ वह वहीं रहते थे.  बाइक से काम से घर वापस आने के क्रम में गन्ने लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीछे से मनोज की बाइक को धक्का मार दिया, इससे मनोज उछलकर सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराए और रेलिंग की छड़ उनके सीने में लग गई. मनोज को हॉस्पिटल ले जाया गया, किंतु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उत्तराखंड सड़क हादसे के मौत मनोज कुमार का शव रविवार को पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है. इसके बाद  उनका अंतिम संस्कार बघौनी गांव में किया जाएगा.

पत्नी के सामने दो बच्चे को सम्हालने की जिम्मेदारी मनोज की शादी सीवान के कन्हौली के पास मंगरौली गांव में हुई थी. उनके दो पुत्र हैं जिनकी उम्र क्रमश 10 वर्ष एवं 4 वर्ष है. मौत के वक्त उनकी पत्नी व बच्चे भी उत्तराखंड में ही थे. फिलहाल पत्नी के सामने परिवार को संभालने व बच्चों के परवरिश की बड़ी जिम्मेदारी है. उनके गांव पर उनके पिता ही रहकर गांव में खेती बारी या अन्य कामकाज देखते हैं.

मौत की सूचना से घर में मचा कोहराम

मौत की सूचना गांव पर मिलते ही पूरे घर से रोने की आवाज सुनाई दे रही थी. सभी का कहना था कि बुढ़ापे की लाठी ही टूट चुकी है. अब उनकी और मनोज के परिवार की देखभाल कौन करेगा , यह एक बड़ी संकट की घड़ी है. मौत की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों व पड़ोसियों ने उनके घर में जाकर परे परिवार को सांत्वना दी. मालूम हो कि इस संबंध में घटना की प्राथमिकी उत्तराखंड के जिले में दर्ज की गई है.

 

 

सिवान न्यूज़ डेस्क

Share this story