Samachar Nama
×

Siwan  चालक हत्याकांड के खुलासे को कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस

रांची के एक एंटरप्रेन्योर अजय सिंह से 68 लाख रुपए की ठगी करने वाले शख्स विशाल कुमार पांडेय को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है।  रांची से दिल्ली गई पुलिस की टीम ने वहां की पुलिस की मदद से उसे द्वारका सेक्टर-17 में एक फ्लैट से गिरफ्तार किया। पुलिस उसे लेकर शुक्रवार को रांची पहुंचेगी। ठगी के मामले में पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।  दो दिन पहले सोशल मीडिया में विशाल की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वह चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की सदस्यता ले रहा था। इसी तस्वीर से रांची पुलिस को जानकारी मिली कि वह इन दिनों दिल्ली में ही टिका है। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हो पाई।  रांची के रहने वाले एंटरप्रेन्योर अजय सिंह से स्थानीय पंडरा थाने में उसके खिलाफ एफआईआर की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि रेलवे का ठेका दिलाने के नाम पर उसने 68 लाख रुपए ठग लिए। यह मामला 2021 का था।  एफआईआर में उन्होंने यह भी शिकायत की थी कि जब उन्होंने विशाल पांडे से रकम मांगी तो उसने जान से मार डालने की धमकी दी। विशाल पांडेय मूल रूप से बिहार के आरा का रहने वाला है। पुलिस ने वहां उसके मौलबाग स्थित आवास पर कई दफा छापामारी की थी, लेकिन वह हर बार चकमा देकर बच निकलता था।

बिहार न्यूज़ डेस्क  थाना क्षेत्र के सहुली फलदूधिया में  की देर शाम सिर पर हमला कर चालक की हत्या कांड का खुलासा करने के लिए पुलिस उसे मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकालकर जांच कर रही है. वहीं, जिला पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने भी  थाने पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. साथ ही , घटनास्थल पर भी जाकर मामले जांच की.

विदित है कि  को हुसैनगंज थाने में इस संबंध में चालक के भतीजे अरविंद कुमार यादव ने आवेदन देकर अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अरविंद ने आवेदन में बताया है कि सहुली टोला फलदुधिया निवासी उनके चाचा जितेंद्र यादव  की शाम शौच के लिए गांव के समीप दीघा पर शौच के लिए गए थे. परिजनों से लगभग पांच बजे फोन पर बात भी हुई. उसके बाद उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, मगर फोन पर जवाब नहीं मिल रहा था. इसके बाद परिजन उन्हें ढूंढने निकले. काफी खोजबीन के बाद स्टेट हाइवे 89 से 300 मीटर पश्चिम में अंदर की तरफ बगीचे के पास झाड़ियों में उनका शव मिला. परिजनों ने इसकी सूचना हुसैनगंज थाना व 112 की टीम को दी. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर आसपास की जांच की व शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.

एफएसएल की टीम ने की मामले की जांच शव पोस्टमार्टम से लाए जाने के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था. सूचना के अनुसार  एफएसएल की टीम भी आई थी और घटनास्थल से सैंपल लिए गए. मृतक राजेंद्र के बेटों के  आगमन के बाद स्थानीय श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया गया. हुसैनगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि अज्ञात अपराधियों पर एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं चालक का मोबाइल भी पुलिस के पास है, जिस से अहम सुराग निकालने के लिए जांच की जा रही है. पुलिस जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों को पकड़ लेगी.

हुसैनगंज थाना कांड सं0 460/24 के तहत मामले को दर्ज कर छानबीन की जा रही है. घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया है व अनुसंधान की अग्रतर कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं. कांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी जल्दी ही सुनिश्चित की जाएगी. -अमितेश कुमार, एसपी सीवान.

सिवान न्यूज़ डेस्क

Share this story