
बिहार न्यूज़ डेस्क सभी वाहनों पर अवैध ढंग से प्रेस, पुलिस, अधिवक्ता और आर्मी लिखकर चलने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी विनय कुमार ने प्रेस, पुलिस, वकील, आर्मी या इस तरह के अन्य सभी सांकेतिक शब्द लिखे वाहनों की सूक्ष्मता एवं संवेदनशीलता से जांच करने का निर्देश जारी किया है. इसमें दोषी पाए जाने वालों पर यातायात नियमों के अंतर्गत कार्रवाई होगी.
डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि ऐसा पाया जा रहा है कि कई वाहनों पर प्रेस, पुलिस, आर्मी या अन्य सांकेतिक शब्द, रजिस्ट्रेशन पट्टी पर अंकित कर इसका गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है. ऐसे कई वाहनों में अक्सर पुलिसकर्मी या प्रेसकर्मी सवार नहीं रहते हैं. प्रेस या पुलिस लिखकर कई बार आपराधिक एवं असामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के स्तर पर ही अपराधिक या असामाजिक कार्य किए जाने की आशंका भी प्रबल रहती है. इस आदेश की प्रति सभी अपर पुलिस महानिदेशक, आईजी मुख्यालय, सभी क्षेत्रीय आईजी-डीआईजी और एसएसपी-एसपी को भेजी गई है.
इस आदेश का पूरी सख्ती से पालन करते हुए राज्यभर में अभियान चलाने के लिए कहा गया है. साथ ही नियमित रिपोर्ट भी मुख्यालय को भेजने के लिए कहा गया है.
रोहतास न्यूज़ डेस्क