बिहार न्यूज़ डेस्क एक जेवर दुकान का सेल्समैन 35 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. यह वाक्या 18 का है, जिसकी एफआईआर कदमकुआं थाने में 26 तारीख को बाकरगंज के डुंडा शाही कॉम्प्लेक्स में स्थित एसआर ज्वेलर्स के मालिक रौनक वर्मा के बयान पर दर्ज की गई.
पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को बताया कि उनके बड़े भाई भारतीश कुमार ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 35 लाख रुपये निकालकर उसे सेल्समैन का काम करने वाले नीरज कुमार को दिये. रुपये लेकर नीरज को दुकान में पहुंचाना था. इस रुपये से व्यवसायी को कोलकाता से जेवर की खरीद करनी थी.
इधर, जब वहां जाने से पहले उन्होंने तिजोरी से रुपये निकालना चाहा तो सारे नोट गायब मिले. इसके बाद व्यवसायी ने अपने कर्मी नीरज से पूछताछ की. उसने बताया कि रुपये लेकर वह अपने घर चला गया. उन्होंने फौरन नीरज से रुपये लाने को कहा. इसके बाद वह घर गया लेकिन वापस नहीं आया. व्यवसायी जब उसके घर पहुंचे तो पता चला कि वह फरार है. इसके बाद उन्होंने पूरे वाक्ये की सूचना पुलिस को दी. आरोपित भिखना पहाड़ी स्थित कचौड़ी गली सैदपुर में कामेश्वर प्रसाद के घर में किराये पर रहता है. इधर, इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस सेल्समैन की तलाश में जुट गई है. कदमकुआं थानाध्यक्ष राजीव कुमार के मुताबिक आरोपित के बारे में सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. जल्द से जल्द उसे पकड़ने की कोशिश जारी है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा. पुलिस ने अपने स्तर पर पता करने में जुट भी गई है. कई अहम बिंदुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई जारी है.
रोहतास न्यूज़ डेस्क