Samachar Nama
×

Rohtas नीलाम पत्रवाद के जरिए होगी लोगों से ऋण वसूली

Manali विभाग जल्द ही डिफाल्टर पेंशनधारकों से वसूली करेगा

बिहार न्यूज़ डेस्क  कलेक्ट्रेट परिसर से डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने दायर किए गए नीलाम पत्रवाद के तहत ऋण वसूली से संबंधित नोटिस तामिला एक्सप्रेस जागरुकता रथ को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मौके पर डीएम ने नीलाम पत्रवाद के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 20 हजार 528 लोगों से 303.40 करोड़ रुपए ऋण की वसूली नीलाम पत्रवाद के माध्यम से की जानी है. ऋण वसूली के लिए जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. डीएम ने बताया कि सारण प्रमंडल के आयुक्त नीलाम पत्रवाद से संबंधित ऋण वसूली कार्य के प्रगति की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने जिला में कुल 75 पदाधिकारी को नीलाम पत्र पदाधिकारी की शक्ति प्रदान की है. नीलाम पत्र वाद से संबंधित अब तक कुल 106 डिस्ट्रेस वारंट व 485 बॉडी वारंट जारी की गयी है. डीएम ने बताया कि नोटिस तामिला एक्सप्रेस जागरुकता अभियान रथ के जरिए नीलाम पत्रवाद से संबंधित बकायदाओं को नीलाम पत्र नोटिस का भी तामिला कराया जाएगा. साथ ही उन्हें जागरुकता के तहत सलाह व चेतावनी भी दी जाएगी. उन्हें स्पष्ट रूप से बताया जाएगा कि वह अविलंब अपने ऊपर बकाया ऋण का भुगतान कर दें, नहीं तो भुगतान नहीं करने की स्थिति में उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सख्ती से की जाएगी. इस क्रम में बॉडी वारंट जारी करने के साथ-साथ गिरफ्तारी आदि की भी कार्रवाई की जाएगी.

दो पक्षों में मारपीट, दो लोग जख्मी

सहायक सराय थाने के बड़कागांव बाजार पर  की दोपहर पूर्व के किसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट एवं पत्थरबाजी हुई. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के दो लोगों के घायल होने की सूचना है. जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन के साथ आवश्यक कानूनी कारवाई में जुटी है.

चोरी की बाइक के साथ युवक पकड़ाया

सहायक सराय थाने की पुलिस ने  की सुबह सिसवन ढाला के समीप से चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा है. पकड़ाया युवक लक्ष्मीपुर निवासी राहुल चौरसिया है. जिसे पूछताछ के बाद पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक पर के साथ युवक को पकड़ा है. पुलिस पकड़ाए युवक से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है.

खवासपुर गांव में दालान में रखी बाइक चुराई

स्थानीय थाना क्षेत्र के खवासपुर गांव से दालान में रखी बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया.घटना विगत रात्रि की है. घटना को लेकर खवासपुर गांव के मजहरूद्दीन ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में बताया गया है कि चोरी गई बाइक सूचक के पुत्र सद्दाम हुसैन के ससुराल से उपहार में मिली थी. विगत रात्रि परिवार के सभी सदस्य सोए हुए थे. तभी रात्रि में चोरों ने बाइक की चोरी कर ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

 

रोहतास न्यूज़ डेस्क

Share this story