Samachar Nama
×

Ranchi बवाल हादसे में युवक की मौत के बाद रिंग रोड जाम, लाठीचार्ज, रास्ते से गुजर रहे वाहन चालकों के साथ प्रदर्शनकारियों ने मारपीट की, पथराव किया
 

Ranchi बवाल हादसे में युवक की मौत के बाद रिंग रोड जाम, लाठीचार्ज, रास्ते से गुजर रहे वाहन चालकों के साथ प्रदर्शनकारियों ने मारपीट की, पथराव किया


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क,  धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो रिंग रोड में तेज रफ्तार वाहन ने काम से लौट रहे तेजुआ खोया नामक युवक को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही तेजुआ की मौत हो गई. घटना गुरुवार शाम की है. तेजुआ सोदाग पंचायत के अम्बा टोली का रहने वाला था. वह मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था.

घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के गांव के लोग विरोध में सड़क पर उतर आए. सीठियो रिंग रोड को जाम कर दिया. सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे.
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण उस रास्ते से गुजर रहे वाहनों पर पथराव किया. कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए. वाहन चालकों के साथ प्रदर्शनकारियों ने मारपीट कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा, धुर्वा थाना प्रभारी और तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही ग्रामीण उग्र हो गए. हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. मगर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर दी. इसके बाद पुलिस टीम ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.
अनदेखी
लगातार हो रहीं दुर्घटनाएं
सीठियो रिंग रोड में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीण प्रशासन से लगातार स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे हैं. इसके बावजूद अब तक प्रशासन ने उनकी मांग को गंभीरता नहीं लिया है.  जब युवक तेजुआ की मौत की खबर ग्रामीणों को मिली तो आसपास के तीन गांव के लोग मौके पर पहुंच गए. सोदाग पंचायक के मुखिया पतरस, सीठियो के पूर्व मुखिया शंकर, नामकुम के प्रमुख आशा कच्छप, अंसारी महापंचायत के जिला अध्यक्ष आजाद ओवैस ग्रामीणों के साथ टंगटंग टोली में बैठ गए. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
साइकिल से रास्ता पार कर रहे युवक को कुचला
सीठिया रिंग रोड टंगटंग टोली के रास्ते से तेजुआ खोया साइकिल से अपने घर जा रहा था. रास्ता पार करने के दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने साइकिल में सीधी टक्कर मार दी. धक्का लगने के बाद तेजुआ सड़क पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. आसपास में मौजूद लोग तेजुआ को आनन-फानन में पास के एक अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तेजुआ सोदाग पंचायत के अम्बा टोली का रहने वाला था. वह मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद धुर्वा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक का शव अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
ग्रामीणों में दिखा गुस्सा
ग्रामीणों का कहना था कि लगातार हादसा हो रहा था. इसके बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसी बीच ग्रामीणों ने बीच सड़क पर टॉयर जला कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. लाठी-डंडे के साथ ग्रामीणों ने राहगीरों और वाहन चालकों के साथ मारपीट शुरू कर दी. हालांकि मौजूद कुछ ग्रामीणों ने उन्हें समझाने का भी प्रयास किया, मगर ग्रामीण किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. पुलिस जब पहुंची तो ग्रामीण उन्हीं के साथ उलझ गए.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story