Samachar Nama
×

Ranchi 1250 रुपये तक बढ़ेगा महीने का ईएमआई
 

Ranchi 1250 रुपये तक बढ़ेगा महीने का ईएमआई


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, आरबीआई ने रेपो रेट पर 50 बेसिस अंक की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही अब रेपो रेट 5.90 फीसदी पर पहुंच गया है. इसके बढ़ने से होम लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे, जिसका सीधा असर पूरे देश के साथ झारखंड के लाखों लोगों की जेब पर भी पड़ेगा. बैंकर्स के मुताबिक रेपो रेट में वृद्धि से ब्याज की दरें भी बढ़ेंगी. इनमें 0.1 से लेकर 0.5 फीसदी तक की वृद्धि हो सकती है, जो बैंकों पर निर्भर करेगा. इधर, ब्याज दरों में इजाफा से लोगों को हर महीने 250 से 1250 रुपये तक अधिक ईएमआई चुकाना पड़ेगा.
ऐसे समझें कितना बढ़ेगा ईएमआई का बोझ अगर आपने 30 लाख का लोन लिया है और बैंक रेपो रेट में बदलाव के बाद 0.1 फीसदी ब्याज की दरें महंगी करता है तो इस हिसाब से आपका सालाना ईएमआई तीन हजार रुपये बढ़ जाएगा. वहीं, अगर बैंक ब्याज दर में 0.50 फीसदी की वृद्धि करता है तो ईएमआई 15 हजार रुपये सलाना बढ़ जाएगा.

ये लोन भी होंगे महंगे होम लोन के अलावा व्हीकल लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन भी महंगे हो जाएंगे. हालांकि, दूसरी ओर बैंक जमा राशि पर अधिक ब्याज देंगे, जिससे लोगों को लाभ भी मिलेगा. बैंक ऑफ इंडिया के जीएम बिक्रम केशरी मिश्रा के अनुसार सभी प्रकार के ऋण महंगे होने के साथ जमा राशि पर ब्याज दर भी बढ़ाई जा सकती हैं.
उन्होंने बताया कि ऋण पर ब्याज दरें बढ़ाने का मुख्य उदेश्य अनावश्यक खर्चों को कम करना है. साथ ही बैंकों को अपनी लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए जमा राशि पर ब्याज दर बढ़ानी होंगी.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story