Samachar Nama
×

Ranchi भ्रष्टाचार विरोधी सम्मेलन की तैयारी शुरू
 

Ranchi भ्रष्टाचार विरोधी सम्मेलन की तैयारी शुरू


झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, आगामी 11 अक्टूबर को आहूत ‘भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मेलन’ की तैयारी की समीक्षा के लिए सम्मेलन के आयोजक-सह-विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में एक बैठक डोरंडा, एजी मोड़, रांची अवस्थित कार्यालय में हुई. बैठक में सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर समितियों के संयोजक एवं सह संयोजक बनाए गए.

बैठक में सर्वसम्मति से तैयारी समिति के संयोजक-धर्मेंन्द्र तिवारी, सह संयोजक-वीरेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश पाण्डेय, शिवानी लता; स्वागत समिति के संयोजक- सुशील कुमार, सह संयोजक-अजय साह, शिवशंकर ठाकुर, अविनाश कुमार; प्रेस समिति के संयोजक, आशीष शीतल मुण्डा; पंजीयन समिति के संयोजक- बॉबी सिंह; प्रचार समिति के संयोजक- मनोज सिंह; सुरक्षा समिति के संयोजक- अशोक ठाकुर; मंच संचालन समिति के संयोजक-भारतेन्दु झा बनाए गए. सम्मेलन के आयोजक सरयू राय द्वारा सभी संयोजकों एवं सह संयोजकों को उनके दायित्वबोध से अवगत कराया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इस आशय की जानकारी तैयारी समिति के सह संयोजक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने दी.

राँची न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story