Samachar Nama
×

Rajsamand  मॉक ड्रिल : बॉयलर फटने की सूचना, 10 मिनट बाद ही पहुंचे कलेक्टर

Rajsamand  मॉक ड्रिल : बॉयलर फटने की सूचना, 10 मिनट बाद ही पहुंचे कलेक्टर

राजस्थान न्यूज़ डेस्क   जिला प्रशासन के अधिकारियाें सहित अापातकालीन सेवाअाें की सजगता परखने जिला प्रशासन ने बुधवार दाेपहर 12 बजे पूर्वाभ्यास कर पुलिस कंट्राेल रूम से फाेन कर जिले के सभी अधिकारियाें काे जेके टायर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 10 श्रमिकों की मौत हाेने की सूचना दी। सूचना पर जिला प्रशासन ने अधिकारियों सहित दमकल, एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम, पुलिस विभाग की सजगता काे जांचा। इसमें पुलिस कंट्रोल रूम से बुधवार सुबह 11 बजकर 50 िमनट पर फोन कर सूचना दी।

सूचना पर जेके में सायरन बजाते हुए दमकल के साथ डिप्टी राजसमंद बेनीप्रसाद मीणा, जेके चाैकी प्रभारी दिलीपसिंह सहित एसडीएम डाॅ. दिनेशराय सापेला, तहसीलदार, राजनगर व कांकराेली थानाधिकारी सहित पहुंचे। इसके बाद अारके अस्पताल की एंबुलेंस और डॉक्टर मौके पर पहुंचे। जेके फैक्ट्री परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पूर्वाभ्यास में अापातकालीन सेवाअाें में सबसे पहले नगर परिषद की दमकल पहुंची और उससे सबसे अंत में बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे।
राजसमन्द न्यूज़ डेस्क  

Share this story