Samachar Nama
×

Pratapgarh Uttrapradesh चोरी की बाइक समेत एक गिरफ्तार

रांची के एक एंटरप्रेन्योर अजय सिंह से 68 लाख रुपए की ठगी करने वाले शख्स विशाल कुमार पांडेय को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है।  रांची से दिल्ली गई पुलिस की टीम ने वहां की पुलिस की मदद से उसे द्वारका सेक्टर-17 में एक फ्लैट से गिरफ्तार किया। पुलिस उसे लेकर शुक्रवार को रांची पहुंचेगी। ठगी के मामले में पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।  दो दिन पहले सोशल मीडिया में विशाल की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वह चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की सदस्यता ले रहा था। इसी तस्वीर से रांची पुलिस को जानकारी मिली कि वह इन दिनों दिल्ली में ही टिका है। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हो पाई।  रांची के रहने वाले एंटरप्रेन्योर अजय सिंह से स्थानीय पंडरा थाने में उसके खिलाफ एफआईआर की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि रेलवे का ठेका दिलाने के नाम पर उसने 68 लाख रुपए ठग लिए। यह मामला 2021 का था।  एफआईआर में उन्होंने यह भी शिकायत की थी कि जब उन्होंने विशाल पांडे से रकम मांगी तो उसने जान से मार डालने की धमकी दी। विशाल पांडेय मूल रूप से बिहार के आरा का रहने वाला है। पुलिस ने वहां उसके मौलबाग स्थित आवास पर कई दफा छापामारी की थी, लेकिन वह हर बार चकमा देकर बच निकलता था।

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सूरजपुर पुलिस ने एनटीपीसी कंपनी की पीछे वाली सड़क से  की सुबह अंकित उर्फ बुलेट को गिरफ्तार किया. आरोपी मूलरूप से बिहार का रहने वाला है और फिलहाल लखनावली गांव में किराये के मकान में रहता है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की. यह बाइक आरोपी ने 25 नवंबर को लखनावली से चोरी की थी.

ओवरलोड 115 वाहनों के चालान काटे

परिवहन विभाग ने  के 23 दिनों में ओवरलोड 115 वाहनों के चालान किए और 65 को जब्त किया. इनसे 53 लाख 31 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. एआरटीओ डॉ. उदित नारायण पांडेय ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में ओवरलोड 2211 वाहनों पर कार्रवाई की गई जिनसे आठ करोड़ 45 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. कई लाइसेंस भी निलंबित किए गए.

लग्जरी कार के चारों टायर ले गए बदमाश

असगरपुर गांव में बदमाश लग्जरी कार के चारों टायर निकालकर ले गए. उन्होंने कार का शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. मिथुन कुमार ने बताया कि अपनी मर्सिडीज कार टू नेचर फॉर्म हाउस में खड़ी की थी. बदमाशों ने रात में चारों टायर निकाल लिए. पुलिस ने केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है.

जुनपत गांव के दो मंदिरों में चोरी

जुनपत गांव के दो मंदिरों में चोरी हो गई. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. जुनपत गांव निवासी नितीश कुमार ने बताया कि मोहन बाबा मंदिर से बदमाश घंटा, कलश और जंजीर चोरी कर ले गए. इसके अलावा शिव मंदिर से भी दो घंटे और कलश चोरी हो गए. आरोप है कि पूर्व में भी मंदिर में चोरी हो चुकी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story