
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क सूरजपुर पुलिस ने एनटीपीसी कंपनी की पीछे वाली सड़क से की सुबह अंकित उर्फ बुलेट को गिरफ्तार किया. आरोपी मूलरूप से बिहार का रहने वाला है और फिलहाल लखनावली गांव में किराये के मकान में रहता है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की. यह बाइक आरोपी ने 25 नवंबर को लखनावली से चोरी की थी.
ओवरलोड 115 वाहनों के चालान काटे
परिवहन विभाग ने के 23 दिनों में ओवरलोड 115 वाहनों के चालान किए और 65 को जब्त किया. इनसे 53 लाख 31 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. एआरटीओ डॉ. उदित नारायण पांडेय ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में ओवरलोड 2211 वाहनों पर कार्रवाई की गई जिनसे आठ करोड़ 45 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. कई लाइसेंस भी निलंबित किए गए.
लग्जरी कार के चारों टायर ले गए बदमाश
असगरपुर गांव में बदमाश लग्जरी कार के चारों टायर निकालकर ले गए. उन्होंने कार का शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. मिथुन कुमार ने बताया कि अपनी मर्सिडीज कार टू नेचर फॉर्म हाउस में खड़ी की थी. बदमाशों ने रात में चारों टायर निकाल लिए. पुलिस ने केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है.
जुनपत गांव के दो मंदिरों में चोरी
जुनपत गांव के दो मंदिरों में चोरी हो गई. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. जुनपत गांव निवासी नितीश कुमार ने बताया कि मोहन बाबा मंदिर से बदमाश घंटा, कलश और जंजीर चोरी कर ले गए. इसके अलावा शिव मंदिर से भी दो घंटे और कलश चोरी हो गए. आरोप है कि पूर्व में भी मंदिर में चोरी हो चुकी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क