Pratapgarh Uttrapradesh हमीरपुर के एएसपी, दोनों गनर और चालक घायल, सरकारी गाड़ी में पिकअप ने मारी टक्कर

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क महाकुम्भ नगर मेला ड्यूटी करने प्रयागराज जा रहे हमीरपुर के एएसपी की सरकारी टीयूवी में सुबह कोखराज थाने के सामने पिकअप ने टक्कर मार दी. हादसे में एएसपी, उनके सुरक्षा कर्मियों व चालक समेत चार लोगों को चोटें आई हैं. मूरतगंज पीएचसी में सभी का इलाज कराया गया है.
हमीरपुर जनपद में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता की महाकुम्भ मेला प्रयागराज में ड्यूटी लगी है. की सुबह वह अपनी सरकारी टीयूवी से चालक व दो सुरक्षा कर्मचारियों के साथ ड्यूटी करने जा रहे थे. कोखराज थाने के सामने उनकी गाड़ी में पीछे से पिकअप ने टक्कर मार दी. हादसे में अपर पुलिस अधीक्षक के साथ उनके दोनों गनर और चालक भी घायल हो गए. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को निजी वाहन से मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने सभी का इलाज किया. किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है. कुछ समय बाद एएसपी सरकारी वाहन को ठीक कराकर उसी से प्रयागराज चले गए.
विद्युत पोल से टकराई कार, चार श्रद्धालु घायल
पइंसा क्षेत्र में घटमापुर के समीप दोपहर श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई. हादसे में चार लोगों को चोटें आई हैं. उधर, पोल टूटने से दो गांवों की बत्ती गुल हो गई. तकरीबन चार घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई. गुजरात के वलसाड जिला स्थित उम्बर गांव निवासी रतन मिश्रा अपनी पत्नी पूनम मिश्रा, दोस्त अरविंद सिंह और उनकी पत्नी शालिनी सिंह के साथ 24 को धार्मिक यात्रा पर निकले थे. 26 को प्रयागराज महाकुम्भ पहुंचकर सभी ने संगम स्नान किया. 27 को अयोध्या में दर्शन किया. दोपहर लौटते समय इनकी कार घटमापुर के समीप अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई. हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए. सिराथू के पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप सिंह पटेल भी पहुंच गए. उन्होंने अपनी कार से अस्पताल ले जाकर सभी का इलाज कराया. सभी के रहने-खाने की व्यवस्था की.
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क