Samachar Nama
×

Pratapgarh Uttrapradesh डॉक्टरों का मिला साथ तो टीबी को मात देकर सिपाही बना युवक

Chandigarh डॉ. किरणजीत ने कहा- एमबीबीएस में टीबी-चेस्ट विषय हटाने से डॉक्टरों के साथ-साथ जनता पर भी असर पड़ेगा।

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  टीबी (ट्यूबर क्लोसिस) को देश से 2025 तक भगाने के लक्ष्य पर काम कर रही सरकार ने टीबी मरीजों को स्वैच्छा से गोद लेने की योजना शुरू की तो बेल्हा में इसे हाथों हाथ लिया गया. डॉक्टर, शिक्षक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व संगठनों ने जिले के कुल टीबी मरीज 2690 में से 2659 मरीजों को गोद लिया. इस रोग से ग्रसित युवक ने खुद को टीबी से मुक्त ही नहीं किया बल्कि सिपाही भर्ती परीक्षा भी पास किया.

सरकार ने टीबी मरीजों को गोद लेने की योजना शुरू की तो मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ फिजीशिएन एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश पांडेय और डॉ. सोमनाथ सहित कई चिकित्सकों ने टीबी मरीज गोद लिए. सीएचसी पीएचसी के अधीक्षक व अन्य डॉक्टर ही नहीं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों व समाजसेवियों तथा गैर सरकारी संगठनों आदि ने भी टीबी मरीज गोद लिए. टीबी पीड़ित जिस युवक व किशोरी को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने गोद लिया, उन दोनों ने टीबी को तो हराया ही अपना करियर भी नहीं बाधित होने दिया. युवक पुलिस भर्ती पास कर सिपाही हो गया और किशोरी स्वस्थ होकर मैनेजमेंट का कोर्स करने लगी है.

शून्य हो गई डिफाल्टर मरीजों की संख्या

यदि गलती से किसी मरीज ने दवा बंद कर दी तो वह एमडीआर (बिगड़ी हुई टीबी) का शिकार हो जाता है. फिर भी कुछ मरीज आराम होने पर खुद को स्वस्थ मान दवा बंद कर देते हैं तो कुछ मरीजों को दवा से रिएक्शन (चक्कर, जी मिचलना आदि) होने पर वे दोबारा डॉक्टर के पास जाने की बजाय दवा ही बंद कर देते हैं. ऐसे मरीजों को डिफाल्टर की श्रेणी में रखा जाता है. गोद लिए जाने की व्यवस्था शुरू होने से इस पर भी अंकुश लगा है. गोद लेने वालों की निगरानी के चलते इस समय डिफाल्टर की संख्या शून्य हो गई है.

टीबी के मरीजों को गोद लिए जाने से उनकी निगरानी बढ़ गई है. जिन मरीजों पर शक होता है उनको अपने सामने दवा खिलाई जा रही है. शराब, बीड़ी आदि नशा छुड़ाने के लिए हर प्रकार से उनकी मदद की जा रही है. बीच में दवा छोड़ने वालों पर अंकुश तो लगा ही मरीज तेजी से स्वस्थ भी होने लगे हैं. -डॉ. राजेश कुमार, डिप्टी सीएमओ/नोडल अफसर टीबी

 

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क

Share this story