उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क खेल हमारे जीवन का मुख्य आधार है, खेलों से ही लोग अपनी अलग पहचान बनाते हैं. खेलों से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास सम्भव है. ये बातें रायल हाईज पब्लिक स्कूल में आयोजित आठवें पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम भरतराम यादव ने शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाकर करते हुए कही.
मुख्य अतिथि एसडीएम भरतराम, विशिष्ट अतिथि सीओ अजीत सिंह के कबूतर उड़ाते ही खिलाड़ियों की टीम ने मार्च पास्ट करते हुए अतिथियों को सलामी दी. प्रतिभागियों ने खेल महोत्सव के पहले दिन ऊंची कूद, लम्बी कूद, खो खो, 100 मी.,200 मी., दौड़ के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों ने प्रस्तुत किए. प्रबंधक रंजीत जायसवाल ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया, अंग वस्त्रत्त्, उपहार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर भगवत प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता, टीपी कालेज के अंकित मल्होत्रा, सह प्रबंधक सौरभ जायसवाल, प्रधानाचार्य आमिर वसीम, समन्वयक सुधा जाससवाल, सागर शास्वत, जफर आलम, अभय यादव, शकील अहमद, खेल शिक्षक विनीता सिंह आदि मौजूद रहे.
बेहतर रैंकिंग वाले किए गए सम्मानित
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में एचएमआईएस डाटा के विभिन्न संकेतकों के आधार पर यूपी हेल्थ डेस्क की रैंकिंग में जिले में पहला स्थान पाने वाले सीएचसी प्रभारियों को डीएम संजीव रंजन ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही करने वालों को कड़ी चेतावनी दी.
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम कैंप कार्यालय पर हुई. डीएम संजीव रंजन ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न सेवाओं की बारी बारी से प्रगति समीक्षा की. आशाओं के रुके भुगतान पर नाराजगी जाहिर करते हुए भुगतान कराने के निर्देश दिए. आईएफए सिरप वितरण में लापरवाही पर सम्बंधित को फटकार लगाते हुए सुधार की चेतावनी दी. अंत में बेहतर रैंकिंग पाने पर सीएचसी बाबागंज, सीएचसी बेलखरनाथ धाम और संग्रामगढ़ के चिकित्साधिकारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. बैठक में सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा, सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद रहे.
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क