Samachar Nama
×

Patna  कंकड़बाग में वकील के घर से दिनदहाड़े 25 लाख की चोरी

Nainital जज फार्म में सेवानिवृत्त एसडीएम के घर से लाखों के जेवरात चोरी, शटर का ताला तोड़कर घर में घुसे चोर, नगदी और जेवर का बक्सा ले उड़े

बिहार न्यूज़ डेस्क  चोरों ने महज चंद घंटे के भीतर ही सिविल कोर्ट के वकील नरेंद्र शर्मा के घर 25 लाख की चोरी कर डाली. घटना कंकड़बाग थानान्तर्गत पीसी कॉलोनी, ई-43 में 21  को हुई.

उस वक्त वकील की पत्नी चंचला शर्मा और उनके बेटे शाश्वत राज निजी काम से बाजार गये थे. जब मां-बेटे दोपहर के साढ़े तीन बजे वापस घर लौटकर आये तो अलमारी और लॉकर का ताला टूटा देखा. अंदर रखे जेवरात व नकद 15 हजार रुपये गायब थे. इस बात की सूचना मिलते ही वकील अपने घर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय थाने की पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद वकील के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. जिस तरीके से चोरी को अंजाम दिया गया उससे यह साफ है कि पहले वकील के घर की रेकी की गई. चोर को पता था कि घर में कोई नहीं. लिहाजा वह आसानी से घटना को अंजाम देकर निकल गया.

सीसीटीवी कैमरे में दिखा एक चोर वकील ने जब अपने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला कि घर में एक चोर घुसा था. वह बैग लेकर घर से निकलते देखा गया. पुलिस टीम कैमरे में कैद चोर की तस्वीर के आधार पर उसकी पहचान करने में जुटी हुई है.

बेटी की शादी के लिये रखे गहने ले गये चोर वकील की अलमारी में जो गहने रखे थे वह उनकी पत्नी के थे. कुछ गहने बेटी की शादी के लिये रखे गये जिसे चोर अपने साथ ले गये. दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना के बाद लोग सहमे हुए हैं. कंकड़बाग थानेदार के मुताबिक पुलिस चोर की तलाश में छापेमारी कर रही है.

तीन लाख नगद चोरी खगौल के पीजीएस रोड के पास स्थित एक शॉपिंग मार्ट का  की रात शटर तोड़कर चोरों ने गल्ले में रखे साढ़े 3 लाख नगद चुरा लिये. दुकान मालिक ने इस बात की सूचना डायल 112 की टीम को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story