
बिहार न्यूज़ डेस्क बीआरए बिहार विवि में सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट के बाद विवि के अधिकारियों ने छात्रों के साथ मामले को खत्म करने के लिए शांति वार्ता की. वार्ता प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान, डीआर-1 धीरेंद्र सिंह, डीआर-2 विनोद बैठा और कल्याण विभाग के दो अधिकारी शामिल हुए.
इस दौरान ठक्कर बापा कल्याण छात्रावास के छात्रों को बुलाकर बातचीत की गई. इस दौरान छात्रों की समस्या जानी गई. इसमें कुछ छात्रों ने असुरक्षित होने की बात कही. उन्होंने कहा कि उन्हें विवि परिसर में सुरक्षा चाहिए. वार्ता में शामिल छात्रों ने मांग की कि सरस्वती पूजा विसर्जन के रूट में बदलाव किया जाए. काफी देर तक विवि प्रशासन और छात्रों के बीच वार्ता हुई. हालांकि, वार्ता के बाद कोई सार्थक हल नहीं निकला. छात्रों ने इस मसले पर विचार करने का समय लिया.
वहीं, विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने भी हॉस्टल के छात्रों के साथ सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की. इसमें विवि थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने सभी हॉस्टल के छात्र और लाइब्रेरी में पूजा करने वाले छात्रों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा में डीजे नहीं बजाया जाएगा.
इसके अलावा जबरन चंदा वसूली पर भी छात्रों को हिदायत दी. थानेदार ने कहा कि जबरन चंदा वसूली की शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी. उधर, विवि थाना पुलिस ने सरस्वती पूजा चंदा को लेकर हुई मारपीट और मामले में दर्ज एफआईआर के बाद डीएसडब्ल्यू कार्यालय को पत्र भेजकर नामजद छात्रों के संबंध में जानकारी मांगी है
नेशनल एथलीट निष्ठा मिश्रा ने झटके तीन स्वर्ण पदक
आरडीएस कॉलेज का वार्षिक एनुअल एथलेटिक मीट आकर्षक मार्च पास्ट व रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया. कॉलेज के मैदान में मीट के पहले दिन बालिका वर्ग में नेशनल एथलीट निष्ठा मिश्रा ने तीन स्वर्ण पदक झटके. शॉटपुट, ऊंची कूद व डिस्कस थ्रो में पहला स्थान पाकर वह 15 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर चल रही हैं.
इससे पहले कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अनीता सिंह झंडोत्तोलन कर दो दिवसीय मीट का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि अब स्पोर्ट्स मीट हर साल होगा. इससे कॉलेज में खेलकूद का अच्छा माहौल बनता है. कॉलेज के बर्सर डॉ. सत्येन्द्र सिंह व यूनिवर्सिटी के सीनेटर सदस्य डॉ. संजय सुमन ने खिलाड़ियों से परिचय प्रात किया. मंच संचालन खेल निदेशक डॉ. रवि शंकर ने किया.
पहले दिन के परिणाम : 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग : प्रथम- चंदा कुमारी, बालक वर्ग : प्रथम-जय कुमार, 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग : प्रथम-दीपक, बालिका वर्ग : प्रथम-पायल कुमारी. ऊंची कूद बालक वर्ग : प्रथम-राजा कुमार, बालिका : प्रथम-निष्ठा मिश्रा. शॉर्टपुट बालक : प्रथम-केशव कुमार, बालिका : निष्ठा मिश्रा, डिस्कस थ्रो बालक : प्रथम-विपिन, बालिका : प्रथम-निष्ठा मिश्रा. 200 मीटर दौड़ बालक : प्रथम- आदित्य राज सिंह, बालिका: चंदा कुमारी. 800 मीटर दौड़ बालक : प्रथम- दीपक कुमार, बालिका : प्रथम निशी कुमारी.
पटना न्यूज़ डेस्क