Samachar Nama
×

Patna  पति को बिना बताए कर्ज लिया और घर से जेवरात लेकर गायब हुई महिला

Nainital जज फार्म में सेवानिवृत्त एसडीएम के घर से लाखों के जेवरात चोरी, शटर का ताला तोड़कर घर में घुसे चोर, नगदी और जेवर का बक्सा ले उड़े

बिहार न्यूज़ डेस्क  एक महिला ने पति को बिना बताए कर्ज ले लिया फिर जब उधार में रुपये देने वाले घर पहुंचकर तकादा करने लगे तो वह जेवर और दो बच्चों को लेकर गायब हो गई.

यह वाकया बुद्धा कॉलोनी थानांतर्गत उत्तरी मंदिरी का है. बीते 22  से महिला गायब है. इस बाबत मोटर मेकैनिक का काम करने वाले अमित कुमार ने केस दर्ज कराया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने महिला समूह से कर्ज लिया था. इस बात की जानकारी उसे नहीं थी. कर्ज चुकता नहीं करने पर समूह की महिलाएं घर पहुंचने लगीं. जब इसका पता उसको चला तो उसने पत्नी से कर्ज को लेकर पूछा. इस पर पत्नी ने जल्द कर्ज चुका देने की बात कही. हर बार वह बात को टाल देती थी. इधर, जब 22  की शाम वह काम से वापस लौटा तो देखा कि अलमीरा खुला है. सारा सामान कमरे में बिखरा पड़ा है. अलमारी में रखे नकद, गहने और पत्नी व बच्चों के कपड़े नहीं थे. काफी खोजबीन के बाद भी जब पत्नी व दोनों बच्चों का पता नहीं चला तो उसने पुलिस को सूचना दी. वहींडीएसपी विधि व्यवस्था 1 कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि पुलिस पारिवारिक विवाद सहित अन्य पहलुओं पर छानबीन कर रही है. महिला व दोनों बच्चों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस इस मामले में टेक्निकल सर्विलांस का सहारा ले रही है, ताकि महिला व बच्चों के लोकेशन पता चल सके.

राजीवनगर से लापता बुजुर्ग का शव रुपसपुर में मिला

राजीवनगर से  की शाम लापता माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सेवानिवृत्त अधिकारी रतन कुमार ठाकुर का शव  की शाम साढ़े पांच बजे रूपसपुर थानान्तर्गत आरओबी के नीचे स्थित नाले में मिला. 64 वर्षीय रतन रावनगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर पथ स्थित चंद्र कुटीर अपार्टमेंट में रहते थे. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया नाले में डूबने के कारण उनकी मौत होने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. राजीवनगर थानेदार अमित कुमार ने बताया कि शाम के वक्त रतन कुमार ठाकुर अपने घर से बिना किसी को बताये निकल गये थे.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story