
बिहार न्यूज़ डेस्क प्रदेश के नगर निगम के अंचल कार्यालयों का अपना प्रशासनिक भवन होगा. पहले चरण में नगर निगम के तीन अंचलों के प्रशासनिक भवन के निर्माण की मंजूरी दी गई है. इसके लिए 44 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं. पटना नगर निगम के अन्य अंचल कार्यालयों के साथ ही मुजफ्फरपुर सहित अन्य नगर निगम में प्रशासनिक भवन का निर्माण कराया जाएगा.
प्रशासनिक भवन बहुद्देशीय होंगे. यहां अंचल कार्यालय के साथ ही पार्षदों के बैठने के लिए कक्ष, बैठक कक्ष और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी. सामुदायिक केंद्र भी होगा, जहां आम लोग विवाह या अन्य समारोह के लिए बुकिंग करा सकते हैं. इससे निगम को राजस्व संग्रह करने व उसके रखरखाव में मदद मिलेगी. इसके अलावा छोटे कॉन्फ्रेंस हाल भी बनाए जाएंगे जहां बैठक हो सकेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि निविदा प्रक्रिया के बाद जल्द ही इन अंचल कार्यालयों के भवन का निर्माण शुरू होगा. इससे एक छत के नीचे शहरी निकायों से जुड़े कार्य हो सकेंगे जिससे आमलोगों को भी सुविधा होगी. मंत्री ने बताया कि बांकीपुर अंचल में वार्ड संख्या 36 में राजेंद्रनगर पुल के समीप और कंकड़बाग अंचल में वार्ड संख्या 34 में गायत्री मंदिर के पास नए प्रशासनिक भवन का निर्माण करीब 14.50-14.50 करोड़ की राशि से होगा. वहीं, पाटलिपुत्र अंचल में एसकेपुरी पार्क के पास 14.95 करोड़ से प्रशासनिक सह बहुउद्देश्यीय भवन बनाए जाएंगे. मंत्री ने बताया कि बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था और जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए पटना की तर्ज पर अन्य शहरी निकायों में भी प्रशसनिक भवन का निर्माण कराया जाएगा. पटना में भी नूतन अंचल और अजीमाबाद अंचल के भवन निर्माण का प्रस्ताव है. मुजफ्फरपुर समेत पांच से छह अन्य शहरी निकायों से भी इससे जुड़ा प्रस्ताव और डीपीआर मांगा गया है.
पटना सदर अंचल को चार भागों में बांटा गया है, लेकिन वर्तमान में सभी कार्यालय कुम्हरार में ही संचालित हो रहे हैं. पटना सिटी और पटना सदर अंचल कार्यालय का भवन बना हुआ है, लेकिन पाटलिपुत्र और दीदारगंज अंचल कार्यालय के भवन का जीर्णोद्धार होना है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भवन मरम्मत के लिए राशि आवंटित कर दी है. के पहले सप्ताह से काम भी शुरू हो जाएगा. मार्च में दोनों अंचल कार्यालय बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद पाटलिपुत्र और दीदारगंज में दोनों कार्यालय को शिफ्ट किया जाएगा.
गांधी मैदान में कारगिल चौक के पास जहां पहले प्रखंड कार्यालय था, वहां सदर अंचल कार्यालय संचालित होगा. कुम्हरार में पटना सिटी अंचल, राजीवनगर में पाटलिपुत्र अंचल तथा दीदारगंज अंचल कार्यालय सबलपुर में संचालित होना है.
पटना न्यूज़ डेस्क