बिहार न्यूज़ डेस्क पुलिस चाहे चौकसी के कितने भी दावे कर ले, पर आए दिन राजधानी में हो रही चेन झपटमारी की घटना पोल खोल दे रही है. बाइक सवार बदमाशों ने एसकेपुरी और कंकड़बाग थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो महिलाओं से सोने की चेन और मंगलसूत्र झपट लिए.
चिरैयाटाड़ पुल और संतुष्टि गली इलाके में वारदात करने के बाद बदमाश फरार होने में सफल हो गए. कंकड़बाग और एसकेपुरी पुलिस केस दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. एसकेपुरी स्थित हरि राधा अपार्टमेंट में रहने वाली महिला रंजना यादव बीते 24 को बाजार गई थीं. दोपहर में बाजार से वह वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान संतुष्टि गली में बाइक पर दो बदमाश आए और चेन झपटकर भागने में सफल रहे. चेन का वजन 12 ग्राम और कीमत करीब 90 हजार रुपये है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने काला कपड़ा पहन रखा था. हालांकि हड़बड़ी में वह बाइक का नंबर नहीं देख सकीं. अन्य मामले में कंकड़बाग थाना इलाके के मारुति नगर निवासी प्रियरंजन कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी चिरैयाटांड़ पुल के पास स्थित दुर्गा मंदिर के पास से गुजर रही थी. सुबह 11.30 बजे एक बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे से महिला के समीप पहुंचे. बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने महिला के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र झपट लिया और तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए फरार हो गए. महिला बदमाशों को पकड़ने के लिए शोर मचाती रही, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे. घटना के बाद दोनों मामले में पीड़िता ने थाने में केस दर्ज कराया.
जीपीओ के पास गृह विभाग के कर्मी का मोबाइल झपटा
गृह विभाग की विशेष शाखा में तैनात एक कर्मी का जीपीओ के पास बदमाश ने मोबाइल झपट लिया. जबतक वह शोर मचाते तक बदमाश फरार हो गया. घटना की है. इस बाबत पीड़ित ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है. परसा बाजार थाना इलाके के कुरथौल गायत्री नगर निवासी रमेश कुमार दास सरदार पटेल भवन स्थित गृह विभाग के विशेष शाखा में तैनात हैं. की शाम छह बजे वह कार्यालय से घर जाने के लिए ऑटो में सवार होकर जीपीओ पहुंचे थे. ऑटो से उतरने के बाद वह चालक को भाड़ा दे रहे थे उसी समय एक बदमाश उनका मोबाइल झपट लिया. वारदात के बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली थाने की पुलिस को दी.
पटना न्यूज़ डेस्क