Patna एक्स्ट्रा सी ने की क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड पर कार्यशाला, पीयू के 30 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

बिहार न्यूज़ डेस्क पटना विवि के विभिन्न कॉलेजों के 30 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है. प्लेसमेंट प्रभारी प्रो. एसबी लाल ने बताया कि इन छात्र-छात्राओं का टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस में चयन हुआ है.
प्लेसमेंट प्रक्रिया में पीयू और पीपीयू के वैसे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिन्होंने 2023 एवं 2024 में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी. कंपनी की ओर से सूचित अंतिम परिणाम के अनुसार इन छात्रों को नियुक्ति पत्र मेल के माध्यम से प्राप्त हो चुका है. चयनित छात्रों को कोलकाता कार्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. कुलपति प्रो. अजय सिंह ने छात्रों को बधाई दी है.
एक्स्ट्रा सी द्वारा पश्चिम बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज (एनयूजेएस) कोलकाता में क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कार्यशाला आयोजित की गई. इसमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए.
कार्यशाला में प्रतिभागियों को क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड की बारीकियों से अवगत कराया गया. इसके बाद छात्रों को एक क्रॉसवर्ड गिड दी गयी, जिसे उन्होंने हल किया. प्रत्येक क्लू के उत्तर की विस्तर से व्याख्या की गयी.
प्रतिभागियों को एक्स्ट्रा सी की वेबसाइट crypticsingh. com से परिचित कराया गया. इस मौके पर आईएएस अधिकारी विवेक कुमार सिंह की लिखित पुस्तक द आर्ट ऑफ क्रिप्टिक क्रॉसवर्डस की जानकारी दी गयी. कार्यशाला में एनआईसीई, एसीएडी प्लस और एसीएडी ग्लोबल जैसी ऑनलाइन क्रॉसवर्ड प्रतियोगिताओं की जानकारी दी गयी. इस मौके पर छठे सेमकेस्टर की छात्रा कार्तिक रेड्डी ने कहा कि यह एक शानदार अनुभव था. चौथे सेमेस्टर के छात्र नीलाक्ष सती और श्रेयांश झा ने कहा कि यह उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव था. समय समय पर इस तरह की कार्यशाला का आयोजन होते रहना चाहिए.
एक्स्ट्रा सी पटना के सीओओ अमिताभ रंजन ने बताया कि इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
पटना न्यूज़ डेस्क