बिहार न्यूज़ डेस्क दीघा थानांतर्गत मखदुमपुर इलाके में रहने वाले विक्टर फिदेलिस के घर से चोरों ने पांच लाख के जेवर और 50 हजार नकद रुपये उड़ा लिये. घटना बीते 24 की है. पीड़ित ने दीघा थाने में केस दर्ज कराया है.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वे शाम पांच बजे अपनी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिये हजारीबाग निकले थे. इसी बीच उन्हें घर में चोरी होने की खबर मिली. पीड़ित जब वापस घर आये तो देखा कि उनके अलमारी से सोने के जेवरात और 50 हजार नकद गायब हैं. उन्होंने दीघा थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी. शक है कि इस घर में भी चोरों ने रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दे डाला. दूसरी ओर दीघा थानेदार ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर चोरों की तलाश करने में जुटी हुई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है ताकि चोर गिरोह की पहचान की जा सके.
नशे में यातायात डीएसपी की गाड़ी में मारी टक्कर
शराब के नशे में तेज गति से गाड़ी चला रहे एक युवक ने यातायात डीएसपी-5 की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान डीएसपी का चालक राकेश कुमार जख्मी हो गया. सड़क हादसा बीते 25 को दीघा थाना अंतर्गत अटल पथ पर हुआ.
स्थानीय लोगों की मदद से टक्कर मारने वाले चालक व वैशाली जिले के विदुपुर निवासी अभिषेक सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद उसे दीघा थाने के हवाले कर दिया गया. वह शराब के नशे में था. दरअसल, डीएसपी वाहन जांच कर अटल पथ से गांधी मैदान यातायात थाने की ओर आ रहे थे. इसी बीच तीखे मोड़ के पास बेलगाम रफ्तार से जा रही एक कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, इससे डीएसपी की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गई. गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. डीएसपी के साथ चालक के रूप में तैनात सिपाही राकेश का दायां हाथ टूट गया.
इधर, टक्कर मारने के बाद आरोपित चालक भागने लगा. शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गये और उसे पकड़ लिया. उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. दीघा थाने पर ले जाने के बाद आरोपित की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई.
पटना न्यूज़ डेस्क