Samachar Nama
×

Patna  हादसे में मौत के 5 साल बाद 50 लाख मुआवजा

Dhanbad समय पर कागजात जमा होने पर मिलेगा मुआवजा, जिलास्तरीय मल्टी स्टेक होल्डर कंसल्टेशन कमेटी की बैठक

बिहार न्यूज़ डेस्क सड़क दुर्घटना में पति के मौत के पांच साल बाद मालती देवी को न्याय मिला है. मालती देवी को मुआवजा के तौर पर 50 लाख रुपये मिला है. बिहार राज्य का यह सबसे बड़ा मुआवजा मिलने का मामला है.

वहीं एक दूसरे मामले में सोनी देवी का है. वैशाली में सड़क दुर्घटना में आठ  2023 को पति की मौत हो गयी थी. इन्हें 13 लाख का मुआवजा वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के तहत दिया गया है. सोनी देवी का मामला भी सिविल कोर्ट में दो सालों से पेंडिंग था. मालती देवी नें इंशोरेंस कंपनी पर मुआवजा देने की मांग रखी थी. मामला पटना सिविल कोर्ट में था. मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल में यह मामला दस दिन पहले आया था. इसके बाद सुनवाई हुई और तब जाकर मालती देवी को मुआवजा मिला है. बता दें मोटर दुर्घटना होने पर मुआवजा के लिए ट्रिब्यूनल बनाया गया है. यहां पर कोई भी व्यक्ति मुआवजा के लिए क्लेम कर सकते हैं. पहले यह प्रावधान सिविल कोर्ट में ही था. लेकिन परिवहन विभाग ने इसके लिए अब ट्रिब्यूनल बनाया है. मोटर एक्सीडेंट के तहत हर महीने आवेदन जमा होते हैं. पिछले एक साल की बात करें तो कुल 2085 लोगों ने मुआवजे के लिए आवेदन किया है. इसमें ऑनलाइन आवेदन 1017 हैं.

मालती देवी का मामला सालों से सिविल कोर्ट में था. दस दिन पहले ट्रिब्यूनल में आया था. सुनवाई के बाद मालती देवी को 50 लाख का मुआवजा दिलवाया गया है. यह बिहार का सबसे ज्यादा मुआवजा मिलने का मामला है. - सौरव कुमार, सचिव, बिहार मोटरवाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, पटना प्रमंडल

पत्रकार नगर में फायरिंग का वीडियो वायरल

पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित बुद्धा डेंटल कॉलेज के गेट के पास बाइक सवार युवकों ने कई हवाई फायरिंग की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि वीडियो में कई युवक बाइक से जाते दिख रहे हैं. एक ने तिरंगा भी ले रखा है. इसी दौरान एक पिस्टल से हवाई फायरिंग कर रहा है. वीडियो को किंग ऑफ कंकड़बाग के नाम से इंस्टा पर डाला गया है.

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story