Samachar Nama
×

Patna  चोर की निशानदेही पर 35 मोबाइल हुए बरामद

क्या……???????? हथियार और बोरियां लेकर जूते चुराने पहुंचे चोर !!

बिहार न्यूज़ डेस्क जक्कनपुर थाने की पुलिस ने  की रात मीठापुर नहर रोड में छापेमारी कर चोरी के मोबाइल के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित के पास से चोरी के तीन मोबाइल भी बरामद हुए. आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने कोतवाली थाना इलाके के बंदर बगीचा स्थित एक मोबाइल की दुकान में छापेमारी की, जहां से चोरी के 35 मोबाइल बरामद हुआ.

जक्कनपुर के थाना प्रभारी अजित कुमार टिंकू ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित और दुकानदार के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि मोबाइल चोरी कर बेचने वाला सुजल कुमार मीठापुर जा रहा है. पुलिस ने  रात मीठापुर के नहर रोड में छापेमारी कर उसे पकड़ लिया. आरोपित पुरंदरपुर का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह मोबाइल बंदर बगीचा में दुकानदार सोनू कुमार को बेचता है. दुकान पर छापेमारी कर 35 मोबाइल बरामद किए गए.

महंगे दाम पर बेचता था

प्रभारी थानेदार ने बताया कि सुजल चोरी का मोबाइल दो से तीन हजार में दुकानदार सोनू को बेचता था. दुकानदार अधिक कीमत पर दूसरे ग्राहक को उस मोबाइल को बेचता था. महंगे मोबाइल का पार्ट्स निकालकर भी बेचता है. दुकान में काफी खुला हुआ मोबाइल था.

 

संत श्री अनंताचार्य जी का अवतरणोत्सव मना

अयोध्याधाम के संत-महात्मा सहित देशभर के कई धर्माचार्य का विद्यापति भवन में जुटान हुआ. इस मौके पर दिग्विजय यात्रा पुस्तक का लोकार्पण के साथ स्वामी श्री अनंताचार्य जी महाराज का अवतरण उत्सव भी मनाया गया.

हर साल स्वामी जी का अवतरण उत्सव देश के अलग-अलग भागों में मनाया जाता है. पिछले वर्ष यह उत्सव दिल्ली में मनाया गया. जबकि इस वर्ष स्वामी जी के अवतरण दिवस का उत्सव पटना में मना. अवतरणोत्सव समारोह का उद्घाटन रामजानकी मंदिर, बड़ा स्थान सोहावल, सतना मध्यप्रदेश के स्वामी धरणीधराचार्य महाराज ने किया. अभी हाल में अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर स्वामी जी ने अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होकर राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहे. अयोध्याधाम के स्वामी श्री अनंताचार्य जी महाराज अभीअयोध्याधाम के उत्तरतोताद्रिमठ, विभीषणकुंड के पीठाधीश्वर हैं.

 

पटना  न्यूज़ डेस्क

Share this story