Samachar Nama
×

Noida  सोसाइटी में कुत्ते को खाना खिलाने को लेकर हंगामा, चार पर मुकदमा

मुकदमा

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   सेक्टर-134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में  देर रात कुत्ते को खाना खिलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. महिला ने बाहर से कुछ लड़कों को बुलाकर दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की. इस मामले में महिला समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

थाना प्रभारी ने बताया कि सोसाइटी में तमन्ना ग्रोवर नाम की महिला रहती है. वह कुत्तों से काफी प्रेम करती हैं और अक्सर खाना खिलाती हैं . सोसाइटी के लोगों ने कई बार इसका विरोध किया और सोसाइटी के बाहर एक जगह निर्धारित कर वहां कुत्तों को खाना खिलाने की बात कही. इसके बावजूद तमन्ना ने सोसाइटी के लोगों की बात नहीं मानी. कई बार कुत्तों के बच्चों समेत अन्य लोगों को सोसाइटी के अंदर काटने की घटना भी हो चुकी है.

 देर रात तमन्ना जब कुत्ते को खाना खिला रही थीं, तभी उनका राहुल समेत अन्य लोगों से इसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर तमन्ना ने बाहर से संजय ढींगरा, अमित और आकाश समेत अन्य लोगों को बुला लिया. आरोपियों ने सोसाइटी के राहुल समेत अन्य लोगों के साथ मारपीट कर दी.

पुलिस को दी शिकायत में सोसाइटी निवासी राहुल ने बताया कि  को तमन्ना के बुलाने पर संजय, अमित और आकाश अपने अन्य साथियों के साथ आए और बदसलूकी करते हुए मारपीट की. इस दौरान वरुण कुमार, उनकी पत्नी साधना कटारे, उत्सव राज, एओए सदस्य राहुल कुमार के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की. विरोध करने पर महिला ने शिकायतकर्ता समेत अन्य लोगों को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. कुछ दिन पहले भी सोसाइटी के बेसमेंट में तमन्ना और उसके साथियों ने निवासियों के साथ गाली गलौज और मारपीट की थी. विवाद के दौरान जिसने भी आरोपियों का विरोध किया उसे ही जान से मारने की धमकी दी गई. इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

 

 

नोएडा न्यूज़ डेस्क

Share this story