उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क सेक्टर-30 के बी ब्लॉक में रहने वाले कारोबारी,उनकी पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर घर के अंदर लूटपाट करने वाले हथियारबंद बदमाशों की पहचान हो गई है. सेक्टर आठ स्थित बांस बल्ली मार्केट के चार युवकों की भूमिका इसमें सामने आई है.
बदमाश लाखों की नकदी, आभूषण और महंगी घड़ी समेत अन्य सामान लेकर फरार हुए थे. पुलिस दो दिन के भीतर चारों बदमाशों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है. बदमाशों की तलाश में एसओजी, स्वॉट और सीआरटी समेत कुल आठ टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. साल के सबसे बड़ी घटनाओं में से एक में त्रिनेत्र यानी सीसीटीवी एक बार फिर से मददगार साबित हुई.
बीते रात सवा तीन बजे के करीब हथियारों से लैस तीन बदमाश सेक्टर-20 थानाक्षेत्र की बी ब्लॉक स्थित बी-11 में घुसे और कारोबारी अमरदीप, उनकी पत्नी परविंदर कौर और बेटी गुर किरन को बंधक बनाकर नकदी और गहने लूट लिए. वारदात के बाद बदमाशों ने कारोबारी की गाड़ी में तीनों को बैठाया और एक्सप्रेसवे की तरफ ले गए. स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई. बदमाश पुलिस के सामने ही कारोबारी परिवार को बंधक बनाकर ले गए. नोएडा पुलिस के इनपुट जब सेंट्रल नोएडा पुलिस भी अलर्ट हो गई तो बदमाश कारोबारी, उसकी पत्नी और बेटी को एक्सप्रेसवे पर ही छोड़कर फरार हो गए.
कारोबारी खुद कार चलाकर घर पहुंचा और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया. कार कारोबारी ही चला रहा था. उसकी पत्नी और बेटी भी कार के आगे की सीट पर बैठी थी. तीनों पर बदमाशों ने हथियार तान रखा था. एक हजार के करीब सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को पता चला कि एक बदमाश घर के बाहर खड़ा था जबकि तीन बदमाश कारोबारी के घर के अंदर वारदात कर रहे थे. वारदात की योजना कई दिन पहले बनाई गई थी. चारों बदमाशों का घर बांस बल्ली में 200 मीटर की परिधि के अंदर ही बताया जा रहा है. कारोबारी के सिक्योरिटी गार्ड की वारदात में प्रत्यक्ष रूप से कोई भूमिका अभी तक सामने नहीं आई है. अंदेशा है कि वारदात के पहले चारों बदमाश सेक्टर-20 थानाक्षेत्र स्थित डीपीएस स्कूल के पास एकत्र हुए. यहीं से सभी बदमाशों की भूमिका तय हुई.
नोएडा न्यूज़ डेस्क