उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कासना कोतवाली पुलिस ने कंपनियों में लगे जनरेटर से कीमती उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. गिरोह के सरगना समेत सात आरोपियों को दबोच लिया . इनके कब्जे से जनरेटर के छह डिस्प्ले, तीन पीसीसी, दो पावर कौम स्टार्टर, एक बैटरी चार्जर, तीन तमंचा और एक बाइक बरामद की है. पुलिस का दावा है कि बरामद सामान की कीमत करीब 18 लाख रुपये है.
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कंपनियों में लगे जनरेटर से कीमती उपकरण चोरी करने वाला गिरोह सिरसा के पास आना वाला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान अलीगढ़ निवासी पंकज, बुलंदशहर निवासी जीशान, इमलिया निवासी आकाश, कासना निवासी राहुल, ललित, रावेंद्र और महेश के रुप में हुई . पंकज गैंग का सरगना है. इसके खिलाफ अलीगढ़, बुलंदशहर और नोएडा में नौ मुकदमे दर्ज हैं, राहुल के खिलाफ सात, ललित के खिलाफ पांच, रावेंद्र के खिलाफ चार, महेश के खिलाफ तीन, आकाश पर दो और जीशान के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है. इनमें से कई आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कंपनियों में लगे जनरेटर की डिस्प्ले और अन्य कीमती सामान चोरी किया करता था.
जेल में बंद डैनी से सीखा चोरी का तरीका : पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने जनरेटर से उपकरण चोरी करने का तरीका अपने एक साथी डैनी से सीखा था. बताया जा रहा है कि डैनी फिलहाल गौतमबुद्ध नगर की जेल में बंद है. पुलिस ने उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था.
एक घटना में ड्रोन का इस्तेमाल : पुलिस को एक कंपनी में जनरेटर से कीमती सामान चोरी की शिकायत मिली थी, इसमें कंपनी प्रबंधन ने पुलिस को बताया था कि चोरी की घटना से पहले कंपनी के पास एक ड्रोन उड़ा था. आशंका है कि इस गिरोह ने ड्रोन उड़ा कर रेकी की थी. हालांकि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने ड्रोन के इस्तेमाल की बात नहीं बताई है. पुलिस इस बारे में जानकारी जुटा रही है.
नोएडा न्यूज़ डेस्क