Nalanda स्कूलों में लगाये गये टीएलएम मेले, संकुल स्तर की मेले में तीन हजार खर्च करने का प्रावधान

बिहार न्यूज़ डेस्क हरनौत प्रखंड के हरनौत, गोनावां, कल्याणबिगहा व नेहुसा कम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर में टीएलएम मेले लगाये गये. इन चारों सीआरसी के पोषक क्षेत्र के सभी विद्यालयों के तीन-तीन छात्र व नोडल शिक्षक खुद के बनाएं गये टीएलएम के साथ मेले में शामिल होकर टीएलएम का प्रदर्शन किया. बीईओ सुरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा चारों संकुलों में तीन-तीन बेहतर टीएलएम का चयन किया गया. संबंधित नोडल शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
बीईओ ने बताया कि हरनौत आदर्श मध्य विद्यालय संकूल केन्द्र में पोषक क्षेत्र के आठ विद्यालय शामिल हुए. इनमें आदर्श मध्य विद्यालय प्रथम, नियामतनगर प्राथमिक विद्यालय द्वितीय तो श्रीचंदपुर प्राथमिक विद्यालय तृतीय स्थान पर रहे. इसी तरह, गोनावां कम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर में लगे टीएलएम मेले में गोनावां मध्य विद्यालय प्रथम, छतियाना उत्क्रमित मध्य विद्यालय द्वितीय तो हुसैनखंधा प्राथमिक विद्यालय तीसरे स्थान हासिल किया. नेहुसा संकुल में नेहुसा मध्य विद्यालय प्रथम, शेरपुर प्राथमिक विद्यालय दूसरे तो महेशपुर-बेलदारी प्राथमिक विद्यालय तीसरे स्थान पर रहे. जबकि, कल्याणबिगहा संकुल में महथवर प्राथमिक विद्यालय प्रथम, बराह मध्य विद्यालय द्वितीय तो कल्याणबिगहा मध्य विद्यालय का टीएलएम तीसरे स्थान पर रहे. मौके पर चंदन कुमार, नेहा कुमारी, सुरेन्द्र कुमार, कुमारी नीतू सिन्हा, रिंकी कुमारी, मनीष कुमार, अंशु शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, कंचन कुमारी, स्वाति सिंह, स्वेता दीप्ति, कविता कुमारी, गोपाल कृष्ण मुरारी व अन्य मौजूद थे
संकुल स्तर की मेले में तीन हजार खर्च करने का प्रावधान :समग्र शिक्षा डीपीओ मो. शाहनवाज ने बताया कि जिले के 267 कम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर को विकास मद के रूप में 1.53 लाख रुपये भेजे गए हैं. इनमें से तीन हजार रुपये संकुल स्तर पर लगने वाले मेले में खर्च करने का विभागीय आदेश प्राप्त हुआ है. वहीं, प्रखंड संसाधन केन्द्रों को दो लाख रुपये भेजे गए हैं.
प्रखंड स्तर पर लगने वाले टीएलएम मेला में 10 हजार रुपये तक खर्च करने का प्रावधान है. प्रखंड स्तर के टीएलएम मेले में खर्च राशि की उपयोगिता प्राप्त होने के बाद समग्र शिक्षा विभाग द्वारा अलग से दिया जाएगा.
नालंदा न्यूज़ डेस्क