बिहार न्यूज़ डेस्क सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज-लोहगानी मोहल्ले में की सुबह फांसी के फंदे से लटक रही महिला की लाश बरामद की गयी. मृतका ओमप्रकाश दिवाकर की 24 वर्षीया पत्नी अराधना दिवाकर है. मायके के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
उनका कहना है कि शादी के पांच साल बाद भी बच्चा पैदा नहीं हुआ तो गला दबाकर मार डाला. साथ ही दहेज मांगने का भी आरोप लगाया है. पति समेत ससुराल के छह लोगों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. पुलिस ने सिपाही पति व देवर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
बिहार थाना क्षेत्र के उपरौरा गांव निवासी अराधना के परिजन मनोरमा देवी और राजकिशोर पासवान ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी शादी हुई थी. बच्चा पैदा नहीं होने का ताना देकर अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी और उसे प्रताड़ित किया जाता था. दहेज के रूप में पांच लाख रुपये और बाइक की मांग की जाती थी. कई बार ससुराल के लोगों को समझाया गया. इसी खुन्नस में की रात गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फंदे से टांग दिया गया. की सुबह सूचना मिली तो खासगंज पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गयी. फंदे से लटकी लाश को उतारा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच चल रही है.
पति, देवर, सास, ससुर समेत छह लोगों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मायके के लोग हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई है. -राजमणि , थानाध्यक्ष, सोहसराय
नालंदा न्यूज़ डेस्क