Samachar Nama
×

Nalanda डिफॉल्टरों की गिरफ्तारी के लिए चलेगा वारंट सप्ताह

Motihari पिस्तौल व कारतूस संग बदमाश धराया, छतौनी के बरियारपुर दुर्गा चौक के पास से हुई गिरफ्तारी, विभिन्न थानों से खंगाली जा रही है क्राइम हिस्ट्री

बिहार न्यूज़ डेस्क सरकारी पैसा लेकर घर बैठने वाले पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है. राजस्व पर्षद के सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र लिखा है. इसमें कहा है कि राजस्व न्यायालय में चल रहे नीलामवाद के मामलों का निष्पादन आवश्यक है. इसके लिए बड़े बकायेदारों पर जल्द ही बॉडी वारंट जारी करना सुनिश्चित कराएं. निर्गत वारंट की प्रति एसएसपी, आईजी और आयुक्त कार्यालय को भेजी जाएगी. 27  से सूबे में वारंट सप्ताह मनाया जा रहा है.

दरअसल, जिले में नीलाम-पत्र वाद के लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर सरकार से लगातार सख्त निर्देश आ रहे हैं. प्राथमिकता के आधार पर प्रतिमाह ज्यादा से ज्यादा मामलों में ऋण वसूली करने को कहा गया है. वहीं सभी जिला स्तरीय नीलाम-पत्र पदाधिकारियों को निर्गत वारंट, प्राप्त आपत्तियों, नोटिस का तामिला के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है. इसके बावजूद जिले में करीब 700 करोड़ के नीलामवाद के मामले लंबित हैं. इसमें सबसे अधिक बैंक लोन है. सर्टिफिकेट केस होने के बाद भी लोन चुकता नहीं हो पाया है. नीलामवाद निपटारे की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले में फिलहाल 5125 मामले लंबित हैं.

मालूम हो कि मुख्य सचिव ने कुछ दिन पूर्व नीलामवाद की समीक्षा की थी. उन्होंने 24 साल पुराने मामले को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने को कहा था.

दाखिल-खारिज में लापरवाही पर राजस्व कर्मचारी निलंबित

दाखिल-खारिज के निष्पादन में शिथिलता पर कांटी अंचल के बहुआरा राजस्व कर्मचारी अजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने निलंबन का आदेश जारी किया है. कांटी सीओ को राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित करने और डीसीएलआर पश्चिमी के माध्यम से अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि विभागीय कार्यवाही शुरू हो सके.

डीएम ने बीते कांटी अंचल का भ्रमण कर राजस्व कार्यों की समीक्षा की थी. इस क्रम में पाया गया कि हल्का साइन में दाखिल-खारिज के काफी मामले लंबित हैं. 75 दिनों से ज्यादा लंबित मामलों की संख्या 172 है. इसी प्रकार हल्का बहुआरा में भी 46 दाखिल-खारिज के मामले 75 दिनों से ज्यादा से लंबित हैं. हल्का के राजस्व कर्मचारी अजीत कुमार ने गलत रिपोर्ट देकर अधिकारियों को भी अंधेरे में रखा. इस मामले में कांटी सीओ ने बताया कि कर्मचारी अजीत कुमार ने राजस्व कार्यों में लापरवाही के साथ सीओ को भ्रामक प्रतिवेदन देने की कोशिश की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने त्वरित निष्पादन हेतु तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क

Share this story