
बिहार न्यूज़ डेस्क घरों में ताला बंद कर बड़ी संख्या में लोग महाकुम्भ में स्नान करने प्रयागराज जा रहे हैं. ऐसे में उनको घरों को सुरक्षित रख पाना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है. चोर ऐसे घरों को निशाना बना रहे हैं. परिवार संग प्रयागराज गए रेलवे पार्सल कर्मी रंजन कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरों ने कैश और जेवर सहित लाखों की संपत्ति उड़ा ली है. घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जूरण छपरा रोड नंबर चार की है.
स्थानीय लोगों ने की अहले सुबह मामला सामने के बाद रेलवे पार्सल कर्मी को कॉल कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद गृहस्वामी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की. पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. वहीं, गृहस्वामी रंजन कुमार ने बताया कि महाकुम्भ में स्नान लौटने के दौरान बनारस पहुंचा था तभी घटना की जानकारी मिली है. मुजफ्फरपुर पहुंचने पर ब्रह्मपुरा थाने में आवेदन देंगे. उन्होंने ढाई लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी की आशंका जताई है.
इधर, ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया ने चोरी की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के लिए वह खुद गए थे. गृहस्वामी के आने के बाद गायब सामान का आकलन किया जाएगा. फिलहाल, चोरों की पहचान के लिए आगे की कारवाई की जा रही है.
ट्रक ने दारोगा को रौंदने का किया प्रयास
सिकंदरपुर से सरैयागंज टावर चौक की ओर आने के दौरान रात अनाज लोड ट्रक ने टाउन थाना के दारोगा मोहन कुमार को रौंदने का प्रयास किया. उनकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. दारोगा बाइक से गिर गए फिर भी ट्रक नहीं रुका. स्थानीय दुकानदारों और सिपाहियों ने शोर मचाया तो ट्रक रुका. इसके बाद गाड़ी से कूदकर चालक ने भागने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया.
नगर थाने की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ चल रही है. ट्रक पर लोड अनाज के संबंध में भी जांच की जा रही है. दारोगा कुमार के पांव, कुहनी और कंधे में चोट आई है. शाम तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी. ट्रक पर लदे अनाज गोला के एक व्यवसायी की बताई जा रही है. अनाज को मुक्त कराने के लिए वह लगातार थाने पर संपर्क कर रहा है. दारोगा मोहन कुमार ने बताया कि वह रात में बाइक से निकले थे. इसी दौरान सिकंदरपुर मोड़ पर तेजी में अनाज लदा ट्रक आया. उसके चालक ने देखने के बाद ब्रेक तक नहीं लगाया. इससे ट्रक के बाई ओर से बाइक में धक्का लगा. बाइक समेत वह सड़क पर गिर गए.
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क