![Muzaffarpur वन एवं पर्यावरण विभाग के कारण बीआरएम कॉलेज का निर्माण रुका](https://samacharnama.com/static/c1e/client/79965/uploaded/fcedb00443859fd1062bb85d92885f21.webp?width=730&height=480&resizemode=4)
बिहार न्यूज़ डेस्क वन एवं पर्यावरण विभाग, मुंगेर के कारण पिछले दो महीने से बीआरएम कॉलेज, मुंगेर में नये भवन के निर्माण का कार्य रुका हुआ है. यह नया भवन पुराने क्षतिग्रस्त प्रशासनिक भवन, गृह विज्ञान एवं संगीत विभाग की जगह बनाया जाना है. ज्ञात हो कि, पूर्व में उक्त दोनों विभाग एवं प्रशासनिक भवन एक ही भवन में संचालित हो रहा था.
किंतु, क्षतिग्रस्त एवं जर्जर अवस्था में चले जाने के कारण प्रशासनिक भवन को वहां से हटाकर दूसरी जगह ले जाया गया था. किंतु, भवन के तोड़े जाने तक उक्त दोनों विभाग उसी में संचालित हो रहा था. किंतु, नए भवन के निर्माण कार्य शुरू करने में 2 आम एवं 1 नीम के पेड़ आड़े रहे आ रहे हैं. इन पेड़ों की कटाई के बाद ही नए भवन के निर्माण का कार्य शुरू हो सकता है. कुल 5 विभिन्न पेड़ों की कटाई को लेकर अनापत्ति प्रमाण-पत्र देने के लिए आवेदन दिया था. किंतु, 2 महीने बीत जाने के बाद भी वन एवं पर्यावरण विभाग, मुंगेर द्वारा अभी तक कॉलेज को उक्त पेड़ों की कटाई के लिए क्लीयरेंस नहीं दिया गया है. कॉलेज 2 महीने से पेड़ों की कटाई के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र मिलने के इंतजार में है. भवन निर्माण में देरी होने से कॉलेज का उक्त दोनों विभागों की कक्षाएं संचालित करने में परेशानी हो रही है. ऐसे में उक्त भवन के निर्माण में हो रही देरी से कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधि प्रभावित हो रहा है.
क्षतिग्रस्त भवन को टूटे 2 महीने से अधिक हो चुके हैं. नए भवन के निर्माण में कुछ पेड़ आड़े आ रहे हैं. इसके लिए वन एवं पर्यावरण विभाग से अनापत्ति प्रमाण- पत्र के लिए डीएफओ कार्यालय में आवेदन दिया गया था. किंत अनापत्ति प्रमाण-पत्र पत्र नहीं दिया गया है. शैक्षणिक गतिविधि प्रभावित हो रही है.-प्रो डॉ अजीत कुमार ठाकुर, प्राचार्य, बीआरएम कॉलेज, मुंगेर
तीन मंजिला भवन बनेगा
कॉलेज सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार नया भवन तीन मंजिला होगा. कुल 6 कमरे बनेंगे. ऊपर के दो मंजिल पर गृह विज्ञान एवं संगीत विभाग संचालित किए जाएंगे. जबकि, एक बार फिर से प्रशासनिक भवन को यहां लाया जाएगा और नीचे के तल पर संचालित किया जाएगा.
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क