Samachar Nama
×

Muzaffarpur धरहरा की टीम ने 20 रनों से टीसीसी को दी शिकस्त

Gorakhpur उदय गुप्ता एकेडमी की टीम सात विकेट से विजयी

बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड कार्यालय के मैदान में  एक त्रिकोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काट कर बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप और बीएओ अजीत कुमार ने किया. इन दोनों अतिथियों ने यहां की क्रिकेट टीम टीसीसी की सराहना की. जिसकी अगुवाई में तीन टीमों के बीच टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है.

कृषि कार्यालय कर्मी सुरेंद्र कुमार, सुभाष सिंह, जितेंद्र , राधे सिंह आदि के सहयोग से आयोजन किया गया है. 25 ओवरों के इस उद्घाटन मैच में धरहरा की टीम ने 20 रनों से मेजबान टीम टीसीसी को हराया. पहले बल्लेबाजी कर के धरहरा की टीम ने साबिर के 46,राहुल के 28 और शिवम के 15 रनों की मदद से 173 रन बनाए. टीसीसी की ओर से ऋषि ने 5 कुणाल ने 3 और कोमल ने एक विकेट लिए. टीसीसी ने कुणाल के 22, घनश्याम के 26, विशाल के 28, राकेश के 17 तथा राजा के 9 रनों की सहायता 154 रन ही बनाया जा सका. धर्माशा दीपक ने 3 गौरव ने 2 और राहुल ने 1 विकेट लिए.

अरशद खान इलेवन ने निर्मल इलेवन को दी शिकस्त

 

प्रखंड के हाथीनाथ मैदान पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला धौरी बनाम कल्याणपुर टीम के बीच के खेला गया. टॉस कल्याणपुर की टीम ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. धौरी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 210 रन बनाया. लक्की कुमार 16 गेंदों में 36 रन एवं सौरव कुमार 16 गेंदों पर 37 रन बनाए. कल्याणपुर की टीम 14 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन ही बना पायी. धौरी की टीम 34 रन से इस सेमीफाइनल मुकाबले को जीत कर फाइनल में जगह बनायी. धौरी टीम के लालू ने चार ओवर में 50 रन देकर पांच विकेट लिए.

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story