बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र की रामपुरकेशो मलाही पंचायत के खरहिनिया में महिला हेल्पलाइन की टीम पहुंची. सदस्यों ने तंबू में बेटी के साथ रह रही पूजा से घटना की जानकारी ली. इसके अलावा स्थानीय लोगों से भी बातचीत की. टीम की ज्योति कुमारी ने कहा कि पूजा को घर से बेदखल करने का मामला महिला आयोग में उठाया जाएगा.
मुखिया प्रतिनिधि जियालाल राय, सरपंच प्रतिनिधि लालबाबू सिंह, बाया जगदीशपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र राय, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज राय, भगवानपुर सिमरा के पूर्व मुखिया रामजतन राय समेत दर्जनों ग्रामीण बैठक कर पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही है.
इधर, दूसरे दिन भी पूजा अपनी बेटी के साथ इस ठंड में तंबू में रहने को मजबूर हैं.
दोनों को देखकर आसपास के लोग ससुरालवाले को कोस रहे थे. गौरतलब है कि पूजा के ससुरालवाले उसे रखने से इंकार कर दिया है. बीते तीन दिन पहले पूजा के पति संजय कुमार द्वारा मारपीट कर घर से घसीटते हुए निकाल दिया गया था. को पूजा ने ग्रामीणों के सहयोग से ससुराल के आलीशान घर के सामने तंबू टांग कर 10 साल की बेटी सनम कुमारी के साथ रह रही है.
ससुराल पहुंची तो पति ने घसीटकर घर से भगा दिया
पूजा अपनी 10 साल की बेटी के साथ बीते को ससुराल पहुंची, जहां पति संजय कुमार ने मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिसके बाद ससुराल में ही घर के सामने तंबू टांगकर रह रही है. पूजा के फूफा विद्यानंद राय ने बताया कि पूजा के ससुरालवाले घर में ताला मारकर फरार है. ग्रामीणों ने सहयोग से पूजा तंबू टांगकर रह रही है.
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क