
बिहार न्यूज़ डेस्क सरकार द्वारा जिला कोषागार को नया साफ्टवेयर से जोड़ने के कारण तकनीकी प्राबलम व साफ्टवेयर संचालन में परेशानी के कारण अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन भुगतान सहित सरकारी योजनाओं का भुगतान लंबित है. कोषागार द्वारा वेतन और पेंशन का लगभग 50 करोड़ का भुगतान तो कर दिया गया. लेकिन सरकारी योजनाओं का लगभग डेढ़ अरब का भुगतान अब भी लंबित है. कोषागार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय स्तर से साफ्टवेयर में प्राबलम के कारण यह परेशानी है.
बता दें कि सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन, पेंशन सहित सरकारी योजनाओं के विपत्र की राशि निकासी के लिए जिला कोषागार में नया साफ्टवेयर लांच किया है. वर्ष 2018-19 से सीएफएमएस-पार्ट वन साफ्टवेयर से सभी प्रकार के विपत्र का भुगतान कोषागार द्वारा होता था. -2025 से सभी जिला कोषागार को नया साफ्टवेयर सीएफएमएस-पार्ट टू से जोड़ दिया गया.
नए साफ्टवेयर में तकनीकी प्राबलम और नया साफ्टवेयर के संचालन में परेशानी के कारण माह के आरंभ में विभिन्न विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन, पेंशन सहित सभी प्रकार का भुगतान लंबित हो गया. हालांकि धीरे-धीरे दिसम्बर माह के वेतन और पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया गया. दिसम्बर के अंत तक विपत्र जमा करने वाले सभी विभाग का वेतन और पेंशन तक भुगतान कर दिया गया है. लेकिन सरकारी योजनाओं का भुगतान अब भी नहीं हो रहा है.
सीएफएमएस के नए साफ्टवेयर में प्राबलम के कारण जिला कोषागार से विपत्र भुगतान में परेशानी हो रही है. हालांकि यह प्राब्लम राज्य के सभी जिला कोषागार का है. डिपार्टमेन्टेंटल इश्यू के कारण वह इसमें कुछ नहीं कर सकते. डिपार्टमेंन्ट की ओर से प्राबलम दूर किया जा रहा है. धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा.
- अवनीश कुमार सिंह, डीएम, मुंगेर
मुंगेर न्यूज़ डेस्क