Samachar Nama
×

Munger लूट की घटना से सीएसपी संचालकों में दहशत

Bharatpur  लूट की घटना : चाकू की नोंक पर चार बदमाशों ने एक महिला से लूटपाट की

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के एन एच 27 पर दामोदरपुर गांव के निकट की संध्या सीएसपी लूट की घटी घटना के बाद सीएसपी संचालकों में दहशत व्याप्त है इधर लूट के 72 घंटा बाद भी पुलिस अपराधियों का पता नहीं लगा पाई.

सीएसपी संचालक रवि भूषण कुमार मधुबन थाना क्षेत्र के तालीमपुर गांव का रहने वाला है. दो वर्ष से मेहसी के दामोदरपुर में स्टेट बैंक का सीएसपी चलाता है. उनके साथ एक वर्ष के अंदर दो बार लूट की घटना घटी है. पहली घटना 8  2024 को सीएसपी बन्द कर घर जाने के क्रम में चकिया पुल के निकट अपराधियो ने लैपटॉप ,मोबाइल के साथ नगद 1 लाख 90 हज़ार रुपया लूट लिया, जिसकी प्राथमिकी चकिया थाना में दर्ज है. लेकिन आज तक थाना को अपराधियों का सुराग नहीं मिल सका. दूसरी घटना 27, 2025 को मेहसी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में ही घटी. जिसमें अपराधी 1 लाख 60 हज़ार रुपया हथियार के बल पर लूट लिया.घटना 27  की संध्या 4:30 बजे घटी. सीएसपी संचालक रवि भूषण कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक मेहसी से पैसा निकालकर सेंटर पर लाये थे . थाना अध्यक्ष आर के भट्ट ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारही है.

नैनो डीएपी व यूरिया का खेतों में करें छिड़काव

कृषि विज्ञान केन्द्र में इफको किसान मित्र समूह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि राज्य विपणन प्रबंधक इफको पटना के एके पालीवाल ने भाग लिया. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा किसानों को नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया का उपयोग करने की सलाह दी गई.

राज्य विपणन प्रबंधक इफको पटना के एके पालीवाल द्वारा किसानों को नैनो उर्वरक प्रयोग पर विशेष जोर देते हुए नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवम जल घुलनशील उर्वरक के प्रयोग एवम उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की गई. डॉ अरविंद कुमार सिंह द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के समस्त योजनाओं से अवगत कराया गया. डॉ गायत्री कुमारी पाढ़ी, वैज्ञानिक फसल सुरक्षा द्वारा मिट्टी की उर्वरता बनाने हेतु संतुलित खाद के साथ नैनो उर्वरक पर जोर दिया गया. अजीत कुमार मिश्रा, कार्यकारी बिक्री एवं विपणन,भारतीय बीज सहकारी लिमिटेड, पटना द्वारा भारत बीज के बारे में अवगत कराया गया.

 

मुंगेर न्यूज़ डेस्क

Share this story