
बिहार न्यूज़ डेस्क नयारामनगर थाना की 112 नंबर पुलिस ने की रात लगभग 01 बजे बरियारपुर-मुंगेर मुख्य पथ पर नौवागढ़ी के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि दुर्घटनाग्रस्त अपाची बाइक थाना ले गई. लेकिन अस्पताल में 20 घंटे बाद भी युवक को होश नहीं आने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है.
हत्या मामले के वारंटी सहित तीन गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना की पुलिस ने हत्या मामले में फरार चल रहे कुर्की वारंटी महुली निवासी बुद्ध यादव के पुत्र अशोक यादव सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपी बड़ी महुली निवासी विजय यादव पिता नेपाली यादव व उत्पाद अधिनियम के आरोपी कटरिया निवासी सौरभ कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
जमीन विवाद में दंपती को पीटकर किया घायल
मुफस्सिल थानान्तर्गत नौवागढ़ी महादेवपुर में की दोपहर जमीन विवाद में हुए भतीजा फुटुस कुमार ने सुधाकर कुमार और उसकी पत्नी नूतन गुप्ता को रॉड से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. दोनों घायल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. घायल सुधाकर ने बताया कि बिना बंटवारा के फुटुस कुमार जमीन पर खूंटा गाड़ रहा था. जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट किया, बचाने पहुंची पत्नी को भी बुरी तरह पीट दिया.
जुबलीवेल चौक पर हुई सघन वाहन चेकिंग
मुंगेर यातायात पुलिस ने जुबलीवेल चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने एक दर्जन वाहनों से हजारों रूपये जुर्माना के तौर पर वसूला है. यातायात थाना के एएसआई धमेंद्र कुमार ने बताया कि जमालपुर जुबलीवेल चौक पर कई वाहन चालकों के पास दस्तावेजों की कमी थी, वहीं यातायात कानून का अनुपालन नहीं करते धराए हैं.
जमालपुर के सदर बाजार से वारंटी धराया
जमालपुर पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी सदर बाजार के वार्ड नंबर 18 निवासी कमाल कुरैशी का पुत्र शाहरुख कुरौशी है. पुलिस ने समक्ष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है.
मुंगेर न्यूज़ डेस्क