
बिहार न्यूज़ डेस्क नौवागढ़ी के समीप कंतपुर दक्षिणी छोर के पास फोरलेन सड़क के नीचे पहले से प्रस्तावित पुल एवं लिंकपथ निर्माण से एनएचएआई द्वारा पीछे हटने से आक्रोशित ग्रामीणों की एक बैठक कंतपुर में बालेश्वर मंडल की अध्यक्षता में आयोजित कर क्षोभ व्यक्त किया तथा हर हाल में पुल एवं लिंकपथ हासिल करने का संकल्प व्यक्त किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आसा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय केशरी ने कहा कि एनएचएआई को प्रस्तावित पुल एवं लिंकपथ से पीछे नहीं हटने दिया जाएगा, क्योंकि इससे ना सिर्फ पांच हजार की आबादी की परेशानी बढ़ जाएगी बल्कि बारिश के दिनों में पहाड़ से बहकर आने वाले पानी को नदी में जाने का रास्ता अवरूद्ध होने से कंतपुर गांव के सैंकड़ों घरों को जलजमाव की त्रासदी भी झेलने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. अध्यक्ष बालेश्वर मंडल एवं प्रमोद कुमार ने कहा कि यहां पुल एवं लिंकपथ नहीं होने से कंतपुर, रामदिरी, टीकारामपुर, अंबेडकरनगर एवं जयमंगल पासवान टोला के लगभग पांच हजार की आबादी को लगभग चार किलोमीटर दूर पार पथ होकर इस पार से उस पार जाना होगा या एनएच पार करके जान जोखिम में डालना होगा. बैठक में जय सिंह, संजय कुमार, जुगल मंडल, ललन पटेल, अरुण मंडल, उपेन्द्र मंडल, लड्डू मंडल, गौरी देवी, सोनी कुमारी एवं इन्दू देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
मोतियाबिंद शिविर में 360 मरीजों की हुई जांच
गायत्री शक्तिपीठ दौलतपुर जमालपुर परिसर में भारतीय रेडक्रॉस एंव गायत्री शक्तिपीठ के संयुक्त तत्वावधान में मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया. सातवें शिविर का उद्घाटन गायत्री शक्तिपीठ जमालपुर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी कृष्ण चंद्र चौरसिया, रेडक्रास जमालपुर के सचिव वासुदेव पुरी सहित अन्य ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इधर, अखंड ज्योति आई हॉस्पीटल दलसिंहसराय के सौजन्य से मोतियाबिंद जांच शिविर में कुल 360 मरीजों की सफल जांच की गयी तथा 175 रोगियों को ऑंखों का ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है.
20 लीटर महुआ शराब संग तस्कर गिरफ्तार
हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने वार्ड संख्या 10 स्थित गांधी पुल के समीप एक बगीचा में छापेमारी कर 20 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि धंधेबाज के पास से बरामद थैले से 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. पूछताछ में शराब के धंधेबाज ने अपना नाम भारत माता मंदिर निवासी मनोहर गोस्वामी पिता सुरेश गोस्वामी बताया है.
मुंगेर न्यूज़ डेस्क