
बिहार न्यूज़ डेस्क थाना से महज कुछ दूरी पर मुख्य बाज़ार स्थित सूर्यवंशी काम्प्लेक्स के समीप दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना से मुख्य बाज़ार का यह स्थल आधे घंटे तक रणक्षेत्र में तब्दील नजर आया.
इधर मारपीट में जख्मी सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में कराया गया जिसमें दो जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार मुख्य बाज़ार निवासी राजीव चौरसिया और उसके भाई रणविजय कुमार के साथ पड़ोस में रहने वाले चंद्रशेखर प्रसाद के परिवार से किसी बात को लेकर जमकर मारपीट में दोनों पक्ष के बीच जमकर लात-घूंसा, डंडा और ईंट चला. जिसमे एक पक्ष से राजीव कुमार चौरसिया, रणविजय कुमार जबकि दूसरे पक्ष से शालिनी, सलोनी, विशाल आदि समेत अन्य जख्मी हो गए. थाना से महज 800-900 मीटर की दूरी पर दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट का आलम यह था कि मुख्य बाज़ार के सड़क के बीचों-बीच हो रहे मारपीट से लोगों में अफरातफरी मच गई. इधर दोनों पक्ष से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया. इधर खड़गपुर थाना में दोनों पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है.
मुंगेर न्यूज़ डेस्क