Samachar Nama
×

Motihari डायन का आरोप लगा महिला के साथ मारपीट

DARBHANGA  मारपीट एवं राशि छिनतई करने का लगाया आरोप

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के एक गांव में डायन का आरोप लगाते हुए एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. बच्चों के विवाद को लेकर डायन का आरोप लगा महिला के साथ मारपीट की गई. बचाने आये उसके पुत्रों को घायल कर दिया गया.

इस संबंध में पीड़िता के आवेदन पर पड़ोस के आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. उसने अपने आवेदन में बताया है कि बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर सभी लोग हरवे हथियार लेकर दरवाजे पर आये और अपने बच्चे को डायनपन करने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर सभी लोग जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान बचाने आए उसके दो पुत्रों को तलवार व लोहे के रॉड से सिर पर वार कर घायल कर दिया. आसपास के ग्रामीणों ने बीच बचाकर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

वारंटी कुख्यात शटरतोड़ गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के दो कुर्की वारंटी कुख्यात शटरतोड़ सरगना मो.फारूक दर्जी व सुरेन्द्र साह उर्फ छुड़ी साह को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दोनों के विरुद्ध 1989 में हुए घोड़ासहन के कांड संख्या 10 में न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट जारी किया गया था. इधर, ढाका थाना क्षेत्र में 2020 में हुए डकैती के मामले कांड संख्या-88 का फरार आरोपित मो. निजामुद्दीन को स्थानीय पुलिस के सहयोग से ढाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

महिला समेत दो शराब धंधेबाजों को भेजा जेल

गड़हिया बाजार थाना की पुलिस ने देसी चुलाई शराब के साथ एक महिला सहित दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर  न्यायिक हिरासत मेें मोतिहारी भेज दिया है. अपर थानाध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजी गयी कोठिया ग्राम की महिला शराब कारोबारी कृष्णा देवी के पास से 15 लीटर व कोठिया ग्राम के ही अनिल सहनी के पास से पांच लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गयी है.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story