बिहार न्यूज़ डेस्क कचहरी चौक से हवाई अड्डा चौक कोर्ट स्टेशन के नजदीक तक निर्माणाधीन ऊपरी पुल सह सड़क को पूरा करने की पन्द्रह संभावित तिथि भी फेल हो गया. फरवरी में ही चालू होना था. तिथि तीस अगस्त हुई और उस दिन भी चालू नहीं हुआ. उसके बाद पन्द्रह निर्धारित की गयी वह भी फेल हो गया. काम सिर्फ मामूली पहुंच पथ का ही बाकी है और विभाग नौ माह से झूला झूल रही है. आरओबी निर्माण कार्य अगस्त माह में ही चालू कर देना था. अगस्त में चालू नहीं हआ तो डीएम सौरभ जोरवाल तीन सितम्बर को पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, मोतिहारी के वरीय परियोजना अभियन्ता एवं अन्य अभियन्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि आरओबी शहर का प्रवेश पथ है. इसे हर हाल में शीघ्र पूरा करें. हर रोज ट्रैफिक जाम से लोगों को परेशानी होती है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के वरीय परियोजना अभियंता के द्वारा निर्माण कार्य को माह अक्टूबर 2024 तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया. वह भी तिथि बीत गयी. राहगीरों को इससे काफ परेशानी हो रही है.
पांच साल से चल रहा है निर्माण कार्य
मोतिहारी कोर्ट के पास आरओबी का निर्माण कार्य वर्ष 2019 से ही शुरु हुआ. बीच में कुछ दिन बंद हो गया था. फिर काम चालू हुआ जिसे फरवरी माह तक ही कार्य को पूरा कर लेना था. उसके बाद पुल निर्माण निमग व रेलवे के अभियंताओं ने जिला प्रशासन के साथ बैठक में दूसरी पर अगस्त माह तक चालू होने की जानकारी दी थी. अगस्त माह तक चालू नहीं होने पर डीएम ने संज्ञान लिया तो बताया गया कि पन्द्रह तक चालू हो जायेगा. उसके बाद भी चालू नहीं हुआ.
पुल की लंबाई 497.50 मीटर
वरीय परियोजना अभियंता ने बताया कि पुल की कुल लंबाई 497.50 मीटर है. जिसमें 26मीटर रेलवे लाइन के ऊपर है. उन्होंने बताया कि दोनों तरफ मिट्टी भराई का कार्य पूर्ण है. जिस पर पहुंच पथ का निर्माण कार्य प्रगति पर है. उक्त परियोजना के आरओबी वाले भाग का निर्माण कार्य भारतीय रेलवे के द्वारा कराया जा रहा है.
निर्माण कार्य को लेकर हर दिन लगता है लंबा जाम
पुल निर्माण कार्य में देरी होने ककई वर्षो से लोग यहां जाम की समस्या झेल रहे हैं. शहर का यह प्रवेश द्वार है. कलेक्ट्रेट व कोर्ट में जाने वाले अधिकारी से लेकर आम लोगों का इसी रेलवे गुमटी से प्रवेश होता है. दिन में कभी इस रेलवे ढाला से गुजरना होगा तो जाम में फंसना तय है.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क