Motihari 4500 लाभुकों का नहीं हुआ ऑनलाइन आवेदन, स्लो सर्वर के कारण कैंप से प्रतिदिन दर्जनों लोग लौट जाते घर
बिहार न्यूज़ डेस्क शहरी आवास योजना के लाभुकों को आवेदन करने में समस्या आ रही है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्धारित पोर्टल के सर्वर की गति धीमी है. इस कारण 4500 लाभुकों का ऑनलाइन आवेदन नहीं हो सका है. निगम द्वारा उपलब्ध कराये गये ऑपरेटर व ऑनलाइन के लिए सभी सभी सुविधाओं के बाद भी महज तीन हजार तक ही आवेदकों का आवेदन हो सका है.
निगम द्वारा ऑनलाइन आवेदन जमा कराने के लिए प्रतिदिन कैंप लगाया जा रहा है. लेकिन आवेदन जमा नहीं होने से दर्जनों लोगों को वापस होना पड़ा है. दस बजते ही प्रतिदिन यहां पर लोगों की भीड़ जुट जाती है. लेकिन घंटों लाइन में खड़ा होने के बाद भी ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाता है. इसके निदान के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. बता दें कि पीएम आवास योजना के फेज दो के संभावित लाभार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर करना है.
इसके लिए आवेदकों की समस्याओं को देखते हुए नगर निगम की ओर से ही ऑनलाइन आवेदन किये जाने के लिए कैंप लगाया गया है. लेकिन पोर्टल की गति धीमी होने के कारण समस्याएं होती रही है.
ऑफलाइन जमा कराया गया था आवेदन
विभाग के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार पहले ऑफलाइन आवेदन जमा कराया गया था. लेकिन विभाग ने सभी आवेदन को पोर्टल पर करने का बाद में निर्देश दिया है. अब इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. कुछ दिन पूर्व ही नगर निगम की ओर से सभी एक से 45 वार्डों के लिए तकरीबन 7 हजार से अधिक लाभार्थियों का ऑफलाइन आवेदन लिया गया था. इसके बाद विभाग ने आवेदन में जाति व आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता कर दिया है.
स्लो सर्वर की समस्या के कारण आवेदन जमा करने में परेशानी हो रही है. निगम की ओर से सभी आवेदकों को पूर्ण सपोर्ट किया जा रहा है. विभागीय निर्देश के अनुसार सभी लाभुकों का आवेदन ऑनलाइन किया जाना है.
-अनिल कुमार चौधरी, नगर आयुक्त
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क