Samachar Nama
×

Motihari घर में आग लगने से लाखों की क्षति

150 सिलेंडर फटे, 3KM दूर से आग की लपटें दिखीं, गाजियाबाद ब्लास्ट की इनसाइड स्टोरी

बिहार न्यूज़ डेस्क राढ गांव निवासी मिश्री लाल मधुकर के घर में  आग लग गयी. बिजली की शॉट सर्किट से आग लगने से घर में रखे कपड़ा लता अनाज फर्नीचर, नगद कैश, फ्रिज सहित सभी समान जलकर राख हो गया.

आगलगी की इस घटना में 5 लाख से अधिक के सामान जल कर राख हो गए. आग लगने के समय परिवार के कोई सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. पलंग, सोफा, आलमीरा, फ्रिज, वाशिंग मशीन, इन्वर्टर, कपड़ा तथा नगद दो लाख तथा उनकी पत्नी शिक्षिका का सभी प्रमाण पत्र जल गये. घर में आग लगने से धुआं बाहर आने पर लोगो को आग लगने की जानकारी मिली. ग्रामीण जुटकर आग बुझाने में दो घंटा से अधिक समय लग गया. तक तक घर में रखे सभी समान जल गया था. घटना की जानकारी थाना पुलिस को भी दी है. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर पुलिस घटना की जांच पड़ताल भी किया. बिजली विभाग को भी इस अगलगी की घटना बारे में सूचना दी गयी.

भूमि विवाद में बुजुर्ग और महिलाओं से की मारपीट

खिरहर थाना क्षेत्र के सेंट्रल चौक के निकट खिरहर गांव में भूमिविवाद को लेकर निर्माणाधीन मकान तोड़ने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मारपीट व लूटपाट मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया. जिसकी पहचान मदन ठाकुर व रोशन ठाकुर के रूप में हुई है. आरोपित रोशन पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है. दरअसल घटना में पीड़ित राम अवतार पंजियार का कुछ जमीन पूर्व से ही उनके पूर्वजो के कब्जे में है.जमीन को गांव के ही रमण ठाकुर, मदन ठाकुर, रोशन ठाकुर सहित अन्य लोग अपना बताकर निर्माणाधीन मकान को तोड़फोड़ कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. जहां पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की मांग को लेकर कुछ ग्रामीण एकजुट होकर हो-हंगामा कर रहे थे.

शराब के साथ दो धंधेबाज धराये

आर एस थाना पुलिस ने बेहट बुलाकी स्थान से शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर  न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. धंधेबाज अपने घर में पांच लीटर से अधिक शराब छुपाकर रखा था. वे शराब खरीद बिक्री का काम करते हैं. थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने कहा कि गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान रंजीत कुमार दास एवं श्रवण कुमार के रूप में हुई है.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story