Samachar Nama
×

Motihari 50 लाख का कॉस्मेटिक जब्त, पुलिस ने शहर की रामेश्वर फल मंडी के पास से दो लोगों को किया गया गिरफ्तार

रांची के एक एंटरप्रेन्योर अजय सिंह से 68 लाख रुपए की ठगी करने वाले शख्स विशाल कुमार पांडेय को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है।  रांची से दिल्ली गई पुलिस की टीम ने वहां की पुलिस की मदद से उसे द्वारका सेक्टर-17 में एक फ्लैट से गिरफ्तार किया। पुलिस उसे लेकर शुक्रवार को रांची पहुंचेगी। ठगी के मामले में पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।  दो दिन पहले सोशल मीडिया में विशाल की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वह चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की सदस्यता ले रहा था। इसी तस्वीर से रांची पुलिस को जानकारी मिली कि वह इन दिनों दिल्ली में ही टिका है। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हो पाई।  रांची के रहने वाले एंटरप्रेन्योर अजय सिंह से स्थानीय पंडरा थाने में उसके खिलाफ एफआईआर की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि रेलवे का ठेका दिलाने के नाम पर उसने 68 लाख रुपए ठग लिए। यह मामला 2021 का था।  एफआईआर में उन्होंने यह भी शिकायत की थी कि जब उन्होंने विशाल पांडे से रकम मांगी तो उसने जान से मार डालने की धमकी दी। विशाल पांडेय मूल रूप से बिहार के आरा का रहने वाला है। पुलिस ने वहां उसके मौलबाग स्थित आवास पर कई दफा छापामारी की थी, लेकिन वह हर बार चकमा देकर बच निकलता था।

बिहार न्यूज़ डेस्क  आरपीएफ पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप के इनपुट पर  को रक्सौल पुलिस ने थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा के नेतृत्व में नागारोड बाबा मठिया स्थित शिव प्रसाद के भाड़े के मकान में संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान करीब पचास लाख मूल्य की चोरी के चाइनिज कॉस्मेटिक व इलेक्ट्रिक सामान के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया.

इसकी पुष्टि डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने आज अधकारिक रूप से की. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में गिरफ्तार दो अपराधी को मो रिजवान गांधी नगर वार्ड नंबर 9 व संजय पटेल सिसवा रक्सौल निवासी के रूप में चिन्हित किये गये हैं.इन दोनों को शहर के रामेश्वर फल मंडी के पास से संदिग्ध रूप में गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर रेलवे पार्सल के माध्यम से दिल्ली भेजने के पूर्व चोरी का चाइनिज कॉस्मेटिक व इलेक्ट्रिक सामान बरामद किया गया है.पूछताछ के दौरान पकड़े गये अपराधियों ने बताया कि वे लोग नेपाल से चोरी का सामान तस्करी कर भारत लाते हैं और रेल व ट्रान्सपोर्ट के माध्यम से चोरी के सामान को दिल्ली व बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में बिक्री करते हैं. उक्त बरामद सामान का भंडारण नागा रोड निवासी शिव प्रसाद व अजय कुमार के घर में बने गुप्त गोदाम में किया गया था. उस मकान पर जानवी ट्रेडर्स प्रोपराइटर अजय कुमार लिखा हुआ है. गोदाम से बीस पेटी माल निकला जिसमें चाइनीज कॉस्मेटिक समान व इलेक्ट्रॉनिक सामान छुपा कर रखा गया था.इस सम्बन्ध में थाना में एफआईआर दर्ज करके बरामद चोरी का सामान जब्त कर लिया गया है व गिरफ्तार अपराधियों को मोतिहारी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस इस धंधे में संलिप्त गिरोह के अन्य अपराधियों को को चिन्हित कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी है.आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार रिजवान को चोरी का माल मछली बाजार निवासी रूपेश यादव नामक व्यक्ति ने दिया था.इस घटना ने रेल पार्सल से सांठगांठ कर अवैध रूप से बुकिंग का काला खेल को भी उजागर किया है. उक्त माल रेल बुकिंग से रेल से दिल्ली भेजा जाने वाला था.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story