Moradabad लग्जरी कार उड़ाने वाला शातिर गिरफ्तार, गिरोह के सदस्य ऑन डिमांड चोरी करते हैं लग्जरी कार
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क सिविल लाइंस थाना पुलिस ने नागफनी क्षेत्र निवासी ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. आरोपी के पास से नोएडा से चोरी की गई एक क्रेटा कार, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. हालांकि गिरोह के तीन सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस उन आरोपियों की तलाश में जुटी है.
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि देर रात करीब दो बजे एसआई लोकेंद्र कुमार, एसआई अनुज कुमार और हेड कांस्टेबल अंकुल, सिपाही कुलदीप कुमार व टिंकू की टीम गश्त पर थी. टीम रामगंगा विहार इलाके में वेब मॉल के पीछे से चक्कर की मिलक जाने वाले रास्ते पर थी. उसी दौरान एक संदिग्ध कार सामने से आती दिखी. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चालक को दबोच लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिला है. पूछताछ में आरोपी की पहचान नागफनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला डहरिया निवासी मोहम्मद हसन के रूप में हुई. उसके पास से राजस्थान के नंबर वाली जो कार मिली है उसे उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर नोएडा चोरी किया था. आरोपी ने बताया कि इस गिरोह में नागफनी के नवाबपुरा निवासी फहाद, सिविल लाइंस के भीमाठेर उर्फ बिशनपुर निवासी मोहम्मद आसिफ व उसका भाई मोहम्मद आमिर शामिल हैं. एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपी मोहम्द हसन को जेल भेज दिया गया.
गिरोह के सदस्य ऑन डिमांड चोरी करते हैं लग्जरी कार
एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि पूछताछ में आरोपी मोहम्मद हसन ने बताया कि उसके गिरोह में तीन और सदस्य फहाद, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर हैं. आरोपी ने बताया कि गिरोह के चारों सदस्य लग्जरी कारों का लॉक तोड़ने के लिए डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं. डिकोडर के टैबलेट के जरिए लॉक खोलकर चोरी कर लेते हैं. बाद में पुरानी गाड़ी के फर्जी कागजात बनवाकर उसकी मदद से चोरी की गई कार बेच देते हैं. जो रकम मिलती उसे आपस में बांट लेते हैं. आरोपियों ने बताया कि ग्राहक जिस मॉडल के कार की डिमांड करता है उसके अनुसार पहले उस मॉडल की ऐसी गाड़ी के कागजात खोजे जाते हैं, जिसकी लाइफ खत्म हो चुकी होती है. बाद में उसी मॉडल की नई कार चोरी करते हैं. यह सारा काम डिमांड पर किया जाता है.
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क