उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क अपनी उद्यमिता के दम पर जिन हस्तियों ने शहर को एक नई पहचान एक नई आभा से रोशन किया, उन्हें लघु उद्योग भारती (एलयूबी) ने सम्मानित किया. टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन, ओम संस ग्रुप के महेशचंद्र अग्रवाल और निर्यातक राहुल सिंह सम्मानित हुए. मौका रात होटल हॉलीडे रीजेंसी में आयोजित हुई एनुअल जनरल मीटिंग और सम्मान समारोह का था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता एलयूबी की मुरादाबाद शाखा के अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल ने की और संचालन महासचिव रचित अग्रवाल ने किया. इस मौके पर लघु उद्योग भारती के दो वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों एवं कार्यों की आख्या प्रस्तुत की गई. एलयूबी के अध्यक्ष मधुसूदन दादू मुख्य अतिथि रहे. शहर विधायक रितेश गुप्ता, मेयर विोद अग्रवाल, कुंदरकी के विधायक रामवीर सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंचासीन रहे. जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल भी उपस्थित रहे. एलयूबी के प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय गुप्ता जिम्मी ने संस्था की विकास यात्रा का खाका खींचा. अमित अग्रवाल, हेमंत जुनेजा, अतुल भूटानी, अजय शाह, हेमंत अग्रवाल, अजय गोयल, शरद बंसल, मनोज गौड़, गौरव ओहरी, नीरज चौधरी, उज्जवल अग्रवाल, निश्चल आर्य, अंकुश गोयल, नीरज गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, आशीष, विकास अग्रवाल, सचिन कपूर, विशाल सेठी, राजीव मेहरोत्रा, प्रफुल्ल, मनीष अग्रवाल, विकास गुप्ता, विजय गुप्ता, कपिल छाबड़ा, सौरभ मित्तल, प्रेमवीर सिंह, आशीष सोनी, हरविंदर सिक्का, अमित कपूर, राजेश लोहिया, कुलीन अग्रवाल, अरविंद शर्मा, शिवऔतार अग्रवाल, संजीव जैन, अतुल गांधी, निखिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे.
डिजाइन-ट्रेंड पर ईपीसीएच ने किया सेमिनार
हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद की ओर से डिजाइन,पूर्वानुमान और निर्यात अनुपालन पर सेमिनार का आयोजन जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में किया. जिसमें ईपीसीएच के वाइस चेयरमैन डॅ.नीरज खन्ना, सीओए सदस्य अरशद मीर, पूर्व अध्यक्ष रवि के पासी, राजकुमार मल्होत्रा, ईपीसीएच की डिजाइनर अमला श्रीवास्तव आदि की विशेष मौजूदगी रही.
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क