Samachar Nama
×

Moradabad कोर्ट नहीं पहुंचे मंत्री व विधायक, टली सुनवाई

Moradabad कोर्ट नहीं पहुंचे मंत्री व विधायक, टली सुनवाई

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कांठ बवाल प्रकरण में सुनवाई टल गई। केस में गवाहों के बयान होने के बाद अब आरोपियों की ओर से बयान होने है। मगर कोर्ट में केबिनेट मंत्री व शहर विधायक कोर्ट नहीं पहुंचे। बचाव पक्ष के स्थगन प्रार्थना पत्र आने के बाद अदालत में सुनवाई न हो सकीं। कोर्ट में 29 नवंबर को सुनवाई होगी।


प्रकरण सात साल पुराना है। 2014 में कांठ के गांव अकबरपुर चैंदरी में धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाने से विवाद हुआ था। पुलिस ने हंगामे व पथराव के चलते मुकदमा दर्ज किया। केस की सुनवाई एमपी-एमएलए की विशेष न्यायालय पुनीत गुप्ता की अदालत में विचाराधीन है।


केस में अभियोजन पक्ष की ओर से सभी गवाहों के बयान हो चुके है। अब कोर्ट में जमानत पत्र दाखिल करने के बाद बयान होंगे। विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई का कहना है कि पंचायतीराज मंत्री चौ भूपेंद्र सिंह व विधायक रितेश गुप्ता की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया। जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। जिससे बचाव पक्ष के बयान नहीं हो सके। अब बयानों के लिए कोर्ट में सुनवाई 29 नवंबर को होगी।
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story