Samachar Nama
×

Moradabad लिव इन पार्टनर ने दोस्त के साथ मिलकर की थी आकांक्षा की हत्या

Dhanbad Jharkhand Crime धनबाद में अपराधी बेलगाम, लूट के दौरान महिला की गला काटकर हत्या

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  उत्तराखंड के काशीपुर निवासी अंजली उर्फ आकांक्षा की हत्या उसके लिवइन पार्टनर मोहित सैनी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी.  भोजपुर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासा किया. आरोपी मोहित सैनी ने महिला से पीछा छुड़ाने के लिए हत्याकांड को अंजाम देने की बात स्वीकार की.

 पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह और एएसपी अमरिंदर सिंह ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया. एसपी देहात ने बताया कि बीते  को भोजपुर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग पर गांव जहांगीरपुर में सड़क किनारे महिला का शव लावारिस हालत में मिला था. पोस्टमार्टम उसकी गला रेत कर हत्या की पुष्टि हुई थी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए शव के फोटो देखकर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के काशीपुर थाना क्षेत्र के गड्डा कालोनी निवासी भूरा कश्यप ने महिला की पहचान अपनी बेटी अंजली उर्फ आकांक्षा के रूप में की थी. पिता भूरा ने इस मामले में नागफनी के बंगला गांव निवासी मोहित सैनी और उसके साथी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था. केस दर्ज कराते समय भूरा कश्यप ने मोहित सैनी को अंजली उर्फ आकांक्षा का पति बताया था. एसपी देहात ने बताया कि  एसएचओ भोजपुर शरद मलिक की टीम ने नामजद आरोपी मोहित सैनी और उसके साथी ओमकार शर्मा निवासी बंगला गांव नागफनी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों पहले टालमटोल करते रहे. बाद में पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मोहित सैनी ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. आकांक्षा अपने पहले पति से नजदीकी बढ़ाने लगी थी. इसलिए उससे पीछा छुड़ाने के लिए हत्या कर दी. एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह के अनुसार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक और आलाकत्ल उस्तरा बरामद किया गया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

अवैध संबंधों में खटास आने पर छुटकारे के लिए की हत्या

पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी मोहित सैनी ने चौकाने वाला खुलासा किया. एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पूछताछ में मोहित सैनी ने बताया कि वह बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है. उसके आकांक्षा से अवैध संबंध थे. वह लिवइन में रहता था. इसी साल जुलाई में मोहित ने आकांक्षा से दूरी बनानी चाही तो उसने घर में रखा फिनायल पी लिया. आरोपी मोहित सैनी ने बताया कि उसे पता चला कि आकांक्षा के सद्दाम से पहले एक और पति शोएब था, जिससे उसे तीन साल की बेटी है. आकांक्षा ने शोएब से मिलना जुलना शुरू कर दिया. इसलिए वह आकांक्षा से पीछा छुड़ाना चाहता था. उसने आकांक्षा को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया और योजना बनाकर हत्याकांड को अंजाम दिया.

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से सीखा था गला रेतना

हत्यारोपी आरोपी मोहित सैनी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह ओटीटी प्लेटफार्म पर वेबसीरीज देखने का भी शौकीन है. उसने बताया कि कुछ समय पहले उसे वेब सीरीज मिर्जापुर देखी थी. उसी में देख कर उस्तरे से गला काट कर हत्या करने का आइडिया लिया था.

 

 

मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story