
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क केंद्र सरकार की तरफ से घोषित पीएलआई यानि प्रोडक्शन लिंक इनसेंटिव स्कीम का लाभ हैंडीक्राफ्ट क्षेत्र के उद्यमियों को भी दिलाने के लिए शहर के निर्यातकों ने आवाज उठाई है. केंद्रीय वित्त मंत्री व वाणिज्य मंत्री को मांगपत्र भेजा है. अविलंब इसका लाभ हैंडीक्राफ्ट क्षेत्र को भी दिलाए जाने की गुहार लगाई है.
दि हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन के सचिव सतपाल ने बताया कि स्कीम के अंतर्गत टैक्सटाइल, लेदर, ऑटोमोबाइल, सेमि कंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग आदि क्षेत्रों को शामिल किया गया है. लेकिन, हैंडीक्राफ्ट को शामिल नहीं करने से इस क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों में मायूसी है. जबकि, इसमें काफी बड़े पैमाने पर कामगार लगे हुए हैं. मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने बताया कि स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए कारोबारी का न्यूनतम इनवेस्टमेंट सौ करोड़ का होने व दो सौ करोड़ के टर्नओवर की शर्त रखी गई है. काफी बड़ी संख्या में मुरादाबाद के उद्यमी इस शर्त को पूरा करते हैं, अब निराशा है.
मुरादाबाद न्यूज़ डेस्क