Meerut राष्ट्रीय खेलों के लिए यूपी के सूरमा रवाना,मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने दल को किया रवाना

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने को उत्तर प्रदेश के सूरमा रवाना हुए. उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए यूपी के विभिन्न खेलों की टीमों की रवानगी शुरू हुई.
मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी केडी सिंह बाबू स्टेडियम ने उत्तर प्रदेश ओलंपिक ध्वज दिखा कर टीम के दल को विदाई दी. इस अवसर पर खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डॉ. आनंदेश्वर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष डॉ. सैयद रफत जुबैर रिजवी, उत्तर प्रदेश दल के डिप्टी चीफ डि मिशन विनय कुमार सिंह और डॉ.सुधर्मा सिंह (बीबीडी ग्रुप) व क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना मौजूद रहे.
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. राष्ट्रीय खेलों में भी खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दास ने उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को शुभकामना संदेश भेजा.
पदक जीतने के लिए तीरंदाजों ने शुरू किया अभ्यास
गोमती नगर में 1090 चौराहे के निकट तैयार किए गए आर्चरी एरिना कैंप में यूपी के तीरंदाजों ने जमकर अभ्यास किया. उत्तराखंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में पदक पर निशाना लगाने के लिए तीरंदाजों ने सुबह और शाम दोनों सत्रों में पसीना बहाया. लखनऊ में पहली बार यूपी तीरंदाजी टीम का कैंप लगाया गया. 18 सदस्यीय टीम में यूपी के खिलाड़ी यहां अभ्यास करेंगे. टीम देहरादून में एक से सात तक तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेगी.
पदक जीतने को जोरआजमाइश करेगी. वहां पर यूपी टीम के खिलाड़ी तीन वर्ग रिकर्व, कंपाउंड और इंडियन राउंड में चुनौती प्रस्तुत करेंगे. कैंप के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर कैंप की शुरुआत की और खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन को प्रेरित किया. यूपी तीरंदाजी एसोसिएशन के संयुक्त सचिव योगेंद्र सिंह राणा ने बताया कि हमारा प्रयास होगा कि हम पांच पदक जीत सके. बीते राष्ट्रीय खेलों में यूपी के खाते में महज दो पदक ही आए थे.
टीम- रिशा राठी, वेदाक्षी तोमर, आकांक्षा, साक्षी चौधरी, चेष्टा देओल, माधवी चौहान, छवि राणा, रोहित कुमार, अमन सिंह यादव, नीरज चौहान, मृनाल चौहान, प्रिंस राजपूत, शुभम, अभिषेक मनीष, अभिषेक तिवारी और जयदीप कुशवाहा.
मेरठ न्यूज़ डेस्क