Samachar Nama
×

Meerut  जयपुर हाइवे पर लूटी रकम बरामद नहीं, व्यापारियों ने जताया आक्रोश

Churu  भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकाली गई

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  करीब एक पखवाड़े पूर्व जयपुर हाइवे पर मानपुर क्षेत्र में सौंख के व्यापारी के कर्मचारियों को बंधक बना कर 65 लाख रुपये की लूट की घटना का राजस्थान पुलिस पूरी तरह से खुलासा नहीं कर सकी है. शक के आधार पर सौंख क्षेत्र से दो युवकों को राजस्थान पुलिस पूछताछ को ले गयी लेकिन अभी तक लूट की रकम बरामद नहीं कर सकी है. इससे व्यापारियों में आक्रोश है.  को स्थानीय व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर घटना के जल्द खुलासे की मांग की.

बताते चलें कि 11  सुबह श्री यमुना जी कंस्ट्रक्शन सौंख से जुड़े कर्मचारी बिरजो तथा गाड़ी चालक बलवीर जयपुर में किसी जमीन खरीदने की रकम लेकर गाड़ी से जयपुर जा रहे थे. जयपुर हाइवे पर मानपुर थाना क्षेत्र में चार पहिया गाड़ी सवार बदमाशों ने कर्मचारियों की गाडी को ओवर टैक करके रुकवाया और कर्मचारी तथा गाड़ी चालक को तमंचे से डरा धमका कर बंधक बनाकर उनसे गाड़ी कब्जे में ले ली. उनसे गाड़ी में रखे 65 लाख रुपए लूट लिये और कर्मचारी व चालक को फेंककर भाग गये. मामले की जांच के दौरान मानपुर थाना पुलिस ने 16  को शक के आधार पर सौंख क्षेत्र से दो युवकों को हिरासत में ले पूछताछ की थी. बाद में एक युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई, लेकिन अभी तक पुलिस लूटी गई रकम को बरामद नहीं कर सकी है. पीड़ित व्यापारी गौरव अग्रवाल के पिता विष्णु अग्रवाल ने बताया कि  को विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह व भाजपा नेता विजय सिंह के साथ जतीपुरा मंदिर आए राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात कर घटना का खुलासा और रकम बरामदगी की मांग की. उप मुख्यमंत्री ने व्यापारियों को जल्द घटना का खुलासा कराये जाने का आश्वासन दिया है.

रकम बरामदगी को पुलिस टीम लगी हुई हैं. प्रकाश में आये कुछ आरोपियों को नामजद किया गया है. पूछताछ में कुछ नए नाम भी सामने आए हैं. पुलिस उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी और लूटी गई रकम बरामद कर मामले का खुलासा किया जाएगा.-दीपक मीणा, क्षेत्राधिकारी, मानपुर, दौसा, राजस्थान

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क

Share this story